4 दिन पहले था नफे सिंह राठी का जन्मदिन, बेटा बोला- हमले का था इनपुट
हरियाणा के बहादुरगढ़ में इनेलो के अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathee Murder) में पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक सहित कुल 12 लोगों पर केस दर्ज किया है
इस हत्याकांड में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी को इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी का जन्मदिन था. चार दिन पहले अपने परिवार और समर्थकों के साथ जन्मदिन मनाया। लेकिन किसी को भी ये अहसास नही था कि ये उनका आखिरी जन्मदिन होने वाला है. पिता को खोने से बदहवास बेटे ने रोते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके पिता के साथ उनका ये आखिरी जन्मदिन होगा. बेटे ने कहा कि आज बहादुरगढ़ ने अपना रखवाला खो दिया है. जितेन्द्र राठी ने कहा कि पिछले 6-7 महीने से उन्हें हमले का इनपुट मिल रहा था. उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई.
जितेन्द्र ने कहा कि उनके पिता ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलकर भी सुरक्षा देने के लिए बात की थी, लेकिन उन्होंने भी उन्हे सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई.
अभय चौटाला ने मांगी सीबीआई जांच
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की खबर सुनकर अभय चौटाला भी बहादुरगढ़ पहुंचे. उन्होंने पीडि़त परिवार के साथ मुलाकात की और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी भी हासिल की. अभय चौटाला ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने सरकार को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है. क्योंकि उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई.
झज्जर जिला पुलिस कप्तान अर्पित जैन ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो डीएसपी की अगुवाई में 5 पुलिस टीमें लगाई गई हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के पास नफे सिंह राठी की गाड़ी आकर रुकी थी और उसी दौरान दूसरी गाड़ी में आए हमलावरों ने गोलियां चलाकर हत्या की है.
दो बार के विधायक थे नफे सिंह
गौरतलब है कि नफे सिंह राठी बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रह चुके हैं और इन दिनों प्रदेशाध्यक्ष के नाते पूरे प्रदेश में इनेलो की राजनीतिक गतिविधियों को संभाले हुए थे. हमले में उनके साथ-साथ उनके एक साथी की भी मौत हुई है. फिलहाल, उनका शव बहादुरगढ़ अस्पताल में रखा गया है.