Nainital News: नैनीताल की हवा लगातार हो रही प्रदूषित, वैज्ञानिकों की 5 साल तक चली शोध में हुआ खुलासा
Nainital News: नैनीताल के हिमालयी क्षेत्र में लगातार वायुमंडल प्रदूषित होता जा रहा है. इसको लेकर पांच साल तक चली शोध में बड़ा खुलासा हुआ है. नैनीताल का वायुमंडल प्रदूषित होने से यहां के मौसम पर भी काफी बड़ा प्रभाव पड़ा है.
इसको लेकर व्याज्ञानिको ने चिंता जाहिर की है. आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एडीज,इसरो व दिल्ली विवि के वैज्ञानिकों ने इस विषय पर अपनी शोध की है. जिसमे ये खुलासा हुआ है. पिछले कई सालों एक मुकाबले नैनीताल के 2020 से 2024 तक बर्फ का गिरना लगातार काम आंका गया है. इसका एक कारण प्रदूषण का बढ़ना भी एक कारण हो सकता है.
इस शोध में शामिल रही डॉ प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि हमने पांच साल तक यहां शोध किया है. जिसमे हमने पाया कि यहां कार्बन डाइऑक्साइड के कण पाए गए. ये बिलकुल वैसे ही है. जैसे ग्लोबल वार्मिंग में पाए जाते है और इनकी मात्रा काफी अधिक थी. इसलिए इस शोध में पाया गया की यहां की आबो हवा धीरे-धीरे खराब होती जा रही है. अगर जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनो में नैनीताल के मौसम पर इसका असर देखने को मिलेगा.
पांच साल तक वैज्ञानिकों ने किया शोध
साफ-सुधरी आबोहवा व प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर प्रसिद्ध पर्यटन शहर नैनीताल की फिजाओं में लगातार बढ़ता प्रदूषण चिंता का विषय बनता जा रहा है. आर्य भट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान एडीज,इसरो व दिल्ली विवि के वैज्ञानिकों ने नैनीताल के हिमालयी क्षेत्रों में करीब 5 सालों तक गहनता से शोध कार्य किया. जिसमें पाया गया कि यहाँ के वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ रही है. जिसके कारण कई तरह के दुष्प्रभाव वायुमंडल में देखने को मिल रहे है. जो हिमालय की सेहत के लिये बेहद खतरनाक साबित हो रही है.