देवी सीता के इन नामों पर रखें अपनी लाडली का नाम, जानें इनके अर्थ और मतलब

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसको लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है. ऐसे में जिन भक्तों के घर पर जनवरी के महीने में बेटी ने जन्म लिया है, वो लोग माता सीता से जुड़े इन नामपर अपनी बच्ची का नाम रख सकते हैं

22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसको लेकर देशभर के राम भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस खास मौके के लिए अयोध्या में विशेष तैयारी की जा रही हैं. राम जी के ससुरातल की यानी जनकपुर से भी काफी सामान भी आया है, ऐसे में राम भक्तों के घर में इस महीने में अगर किसी नवजात लड़के का जन्म हुआ है. तो वो लड़का होने पर बच्चे का नाम श्री राम के नाम पर रखने की सोच रहे हैं.

कहा जाता है के किसी के नाम के अर्थ का प्रभाव उसके व्यक्तित्व पर भी पड़ता है, वो बच्चे की पर्सनैलिटी के बारे में बताता है. इसलिए लोग ज्यादातर बच्चों के नाम भगवान से या फिर गरहे अर्थ से जुड़े रखना पसंद करते हैं. ऐसे में जिन राम भक्तों के घर इस जनवरी के महीने में बेटी ने जन्म लिया है, वो लोग देवी सीता से जुड़े इन नामों पर अपनी लाडली का नाम रख सकते हैं. जैसे श्री राम को रघुनंदर और रामचंद्र जैसे कई नामों से बुला जाता है. ऐसे ही देवी सीता भी कई नाम से पूजनीय हैं.

देवी सीता के नाम

जानकी

देवी सीता को जानकी के नाम से भी जाना जाता है. उनके पिता का नाम जनक था. इसलिए उन्हें जानकी यानी की राजा जनक की बेटी के नाम से भी जाना जाता है

मैथिली

राजा जनक मिथिला के राजा थे. इसलिए उनकी बेटी यानी की सीता माता को मैथिली भी कहा जाता था.

भूमिजा

राजा जनक ने एक यज्ञ किया था, जिसके बाद खेत में हल चलाने के दौरान एक कलश में मां सीता मिली थी. भूमि से जन्म होने के कारण उनका नाम भूमिजा भी पुकारा जाता है.

पार्थवी

माता सीता का जन्म भूमि से हुआ और वो समाई भी भूमि में थी. इसलिए उन्हें पृथ्वी के बेटी के रूप में जाना जाता है. अगर अपनी लड़की का नाम पार्थवी भी रख सकते हो.

लक्षाकी

इस नाम का अर्थ है लक्ष्मी स्वरूपा. माता सीता को देवी लक्ष्मी का अवतार माना जाता है. इसलिए उन्हें लक्षाकी नास से भी पूजा जाता है.

वैदेही

सीता जी के पिता राजा जनक को देहाभिमान से रहित मोक्ष प्राप्त महात्मा और ज्ञानी थे. इसलिए उन्हें विदेहराज जनक पुकारा जाता था. ऐसे में उनकी पुत्री को वैहेदी के नाम से भी पुकाराजाता था.

सिया

अगर आप बच्ची को शॉट और सिंपल नाम देना चाहते हैं, तो आप सिया नाम भी रह सकते हैं. देवी सीता को सिया भी बुलाया जाता है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *