नांद्रे बर्गर ने महज 13 दिनों के भीतर तीनों फॉर्मेट में कर लिया डेब्यू, एक भारतीय भी है लिस्ट में शामिल

नांद्रे बर्गर ने महज 13 दिनों के भीतर तीनों फॉर्मेट में कर लिया डेब्यू, एक भारतीय भी है लिस्ट में शामिल

साउथ अफ्रीका का एक ऐसा बल्लेबाज है, जिसके नाम एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। ये कोई और नहीं, बल्कि डेविड मिलर हैं, जो व्हाइट बॉल से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। अब ऐसा ही अद्भुत रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने अपने नाम किया है, जो सबसे कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

नांद्रे बर्गर ने भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल, फिर वनडे इंटरनेशनल और अब टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। नांद्रे बर्गर न्यूजीलैंड के पीटर इनग्राम के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने महज 13 दिनों के भीतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में डेब्यू किया है और कम से कम एक मैच खेला है। इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है, लेकिन उसने 15 दिनों के भीतर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर भारत के लिए इतिहास रचा था। बहुत कम खिलाड़ियों की किस्मत में ऐसा होता है, जो इतने कम समय में तीनों प्रारूप में अपना पहला-पहला मैच खेलते हैं।

बर्गर और इनग्राम के बाद इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारत के मुकेश कुमार हैं। उन्होंने इसी साल 20 जुलाई से 3 अगस्त के बीच तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं, बर्गर ने 14 दिसंबर से 26 दिसंबर तक तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लिया है। इसके अलावा इनग्राम ने 3 फरवरी से 15 फरवरी के बीच साल 2010 में सबसे पहले तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। लिस्ट में चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे के डियोन मेयर्स हैं, जिन्होंने 16 दिन के भीतर तीनों फॉर्मेट के मैचों में डेब्यू किया था। इतने ही दिनों में पाकिस्तान के ऐजाज चीमा ने 2011 में वनडे, टेस्ट और टी20 मैच खेले थे।

नांद्रे बर्गर ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच खेला था और उसमें 1 विकेट निकाला था। इसके बाद तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में वे खेले थे और उनमें 5 विकेट निकालने में सफल हुए थे। इसी वजह से उनको टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया और पहले ही मैच की पहली पारी में उनको दो विकेट मिले। अभी पारी समाप्त नहीं हुई है। उनके पास अभी भी एक या दो विकेट चटकाने का मौका है, क्योंकि भारत की पहली पारी के दो विकेट बाकी हैं। 8 विकेटों में से पांच विकेट कगिसो रबाडा, 2 विकेट बर्गर और एक विकेट मार्को यानसेन को मिले हैं।

सबसे कम समय में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू

13 दिन – नांद्रे बर्गर
13 दिन – पीटर इनग्राम
15 दिन – मुकेश कुमार
16 दिन – डियोन मेयर्स
16 दिन – ऐजाज चीमा

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *