National Girl Child Day: घर की लक्ष्मी प्यारी बेटी को दें इन मैसेज के जरिए बधाई
नेशनल गर्ल चाइल्ड डे हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना है। भारत जैसे देश में जहां भ्रूण में ही बेटियों की हत्या कर दी जाती है। इस दिन को बेटियों को समर्पित किया जाता है। जिससे कि लोगों को बेटियों के महत्व का पता चलें। अपने घर की प्यारी बेटियों को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर भेजें ये खूबसूरत शायरी और दें बधाई।
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ
बेटी पढ़ाओ और खुशहाली बढ़ाओ
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं…
लक्ष्मी-नारायण, राधे-श्याम, सीता-राम, गौरी-शंकर, जब पूजनीय भी पहले नारी
फिर नर, तो फिर क्यों नहीं देते लड़कियों को जन्म का अवसर
कांटों की राह पर खुद चलती रहेंगी,
औरों के पथ पर फूल बिछाती हैं बेटियां,
गिराते हैं बेटे और उठाती हैं बेटियां,
दिलों में झांककर देखों दोनों कुल की शान हैं बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
माँ चाहे तो तू मुझे प्यार ना देना
चाहे तो दुलार ना देना
कर सको तो इतना करना जन्म से पहले मुझे मार ना देना
आओ मिलकर लें शपथ
मारी न जाएं बेटियां,
जन्म लें, पलकर बढ़ें
बेटों सहित बेटियां।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
कोमल है कमज़ोर नहीं है,
शक्ति का रूप ही बेटी है,
जग को जीवन देने वाली,
मौत भी तुझसे हारी है।।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर,
मैं कामना करता हूं कि हमारे निरंतर प्रयासों से
दुनिया बालिकाओं के लिए एक बेहतर और सुरक्षित स्थान बने।
भारत का वह उद्धार करें।
न अपनी दुनिया स्वयं मिटाओ
होश में आओ, बेटी बचाओ
माता-पिता का वह मान करें,
बेटे की भांति काम करें,
गुरुओं का वह सम्मान करें,
मन में उसके यह भाव रहे,
आदर्श बालिका ऐसी हो,
आदर्श बालिका ऐसी हो।।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
शिक्षा का सौभाग्य उसे दो,
बराबर का अधिकार उसे दो,
जीवन में सम्मान उसे दो,
बना रहे अस्तित्व जगत का इसलिए बेटी को अधिकार दो।
राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं!
बेटी से ही घर रोशन है,
बेटी से ही परिवार आबाद है,
बेटी से ही आँगन में
ख़ुशी है और प्यार है
राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनायें