नवजोत सिंह सिद्धू ने बठिंडा में फिर से की अलग रैली, मान सरकार को घेरा, कांग्रेस को भी दी नसीहत

पंजाब कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने बठिंडा के कोटशमीर में रैली की. इस रैली में नवजोत सिद्धू ने पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पर खूब निशाना साधा. सिद्धू ने कहा जो वादे पंजाब की जनता से भगवत मान ने किए थे वह अभी अधूरे हैं, पंजाब में करप्शन भी खत्म नहीं हुआ है और रेत भी महंगी बिक रही है.

सिद्धू ने कई और मुद्दों को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया, लेकिन सिद्धू की इस रैली में पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता एक बार फिर से नजर नहीं आए. सिद्धू ने बैनर पर हाई कमान के नेताओं के साथ-साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग की तस्वीर जरूर लगाई थी और सभी को आने का खुला सद्दा भी दिया था लेकिन इस रैली में कोई नजर नहीं आया.

कांग्रेस को भी दे डाली नसीहत

सिद्धू ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि आज कार्यकर्ता को उठाने की जरूरत है. जब तक वर्कर का मान सम्मान नहीं किया जाता तब तक आगे नहीं बढ़ा जा सकता. सिद्ध ने कहा जब तक कांग्रेस अपने वर्करों को नाम से नहीं जानती तब तक जीत भी मुश्किल है.

सिद्धू ने कहा मैं हर नाराज कार्यकर्ता से मिलूंगा.चाहे नाराज वर्कर की गिनती कितनी भी हो. सिद्ध ने कहा पंजाब में कांग्रेस को बदलना होगा. सिद्ध ने अपने भाषण में बार बार नीतियों को वोट देने की बात की. सिद्ध ने कहा लोगों को ईमानदार लीडर चुनना होगा.

पूर्व मुख्यमंत्रियों पर उठाया सवाल

सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्रियों पर एक बार फिर से सवाल उठाए. सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी निशाना साधा. सिद्धू ने कहा पहले मिल जुल कर काम होते थे. सिद्धू ने फिर कहा पहले 75-25 सिस्टम चलता था. सिद्ध ने बिना नाम लाए कहा यह सिस्टम अभी भी बदला नहीं है. अब यह सिस्टम 80-20 चल रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *