नवाज का सरकार बनाने का ऐलान… शहबाज शरीफ को सौंपा जिम्मा, चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी PMLN
पाकिस्तान में काउंटिंग अब अपने अंतिम दौर में है और इमरान खान की पार्टी के साथ-साथ नवाज शरीफ ने भी अपनी पार्टी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के शीर्ष नेता नवाज शरीफ ने कहा है कि उनकी पार्टी आम चुनावों के बाद ‘एकल सबसे बड़ी पार्टी’ बनकर उभरी है. उन्होंने पाकिस्तान में नई सरकार बनाने का ऐलान कर दिया है. साथ ही यह भी कहा कि पार्टी अपने दम पर सरकार नहीं बना सकती. उनके ऐलान के बाद पाकिस्तान में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है.
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज शुक्रवार को लाहौर में एक संबोधन के दौरान कहा, “हम सभी पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों के जनादेश का सम्मान करते हैं.” उन्होंने कहा कि देश को संकट से बाहर निकालना पीएमएल-एन की जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने देश में नई सरकार बनाने की कोशिश का ऐलान कर दिया.
पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट की जरुरत होगी. लेकिन एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया. ऐसे में बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की जरुरत है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं.
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक घोषित 220 परिणामों में से नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के खाते में 62 सीटें गई हैं तो बिलावल भुट्टो की पीपीपी के खाते में 49 सीटें आई हैं. वहीं इमरान खान की पार्टी समर्थित कई निर्दलीय उम्मीदवारों समेत 90 निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिल चुकी है.
इस बीच मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी लाहौर पहुंच गए हैं और सरकार गठन के संबंध में पीएमएल-एन के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. यह घटनाक्रम नवाज शरीफ की ओर से केंद्र में एकता सरकार बनाने के प्रस्ताव के बाद आया है.
नवाज का ‘एकता सरकार’ का संकेत
पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने कहा कि वे सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के जनादेश का सम्मान करते हैं, और उन्हें देश के भविष्य के लिए पूर्व सत्तारूढ़ दल को साथ आने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने यह भी कहा, “हमारा एकमात्र एजेंडा समृद्ध पाकिस्तान है.” भविष्य की ‘एकता सरकार’ का संकेत देते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि यह सभी दलों का दायित्व है कि वे मिलकर सरकार बनाएं और पाकिस्तान को मौजूदा संकट से बाहर निकालें.
3 बार के पीएम शरीफ ने कहा, “यह सिर्फ मेरी या इशाक डार की जिम्मेदारी नहीं है. यह हर किसी का पाकिस्तान है. अगर हम सब मिलकर काम करेंगे तभी पाकिस्तान इस संकट से बाहर निकल सकेगा.”
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कम से कम 10 साल की स्थिरता की जरूरत है. जो लोग टकराव के मूड में हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम कोई जंग नहीं चाहते. पाकिस्तान इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. हम सभी को एक साथ बैठकर मुद्दों को सुलझाना चाहिए और पाकिस्तान को 21वीं सदी में ले जाना चाहिए लेकिन हमारी गलती की वजह से हम पहले ऐसा नहीं कर सके.
आज रात कई नेताओं से मिलेंगे शहबाजः नवाज
हालांकि नवाज शरीफ ने यह भी स्वीकार किया कि पीएमएल-एन के पास केंद्र में अपने दम पर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है, ऐसे में उन्होंने अपने पूर्व गठबंधन के सहयोगियों से एक साथ बैठने और एकता सरकार बनाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, “मैंने शहबाज शरीफ को आज रात इस पर काम करने जिम्मा सौंपा है. मैंने उनसे आसिफ अली जरदारी, मौलाना फजलुर रहमान और खालिद मकबूल सिद्दीकी से मिलने के लिए कहा है.”
पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति किसी और संकट की अनुमति नहीं देती है. गठबंधन बनाने के लिए पहली बैठक आज रात होगी और शहबाज शरीफ और पार्टी के अन्य सदस्य इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने केंद्र में ही नहीं, बल्कि पंजाब में भी बहुमत हासिल कर लिया है. हम केंद्र के साथ-साथ पंजाब में भी सेवा करेंगे.
पड़ोसियों से अच्छे संबंध की जरुरतः नवाज
वोटिंग के अगले दिन अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार पूरी दुनिया, खासकर पाकिस्तान के निकटतम पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहेगी.
दूसरी ओर, पीएमएल-एन पार्टी से नवाज शरीफ परिवार के 4 लोग आम चुनावों में अपने गढ़ पंजाब की राजधानी लाहौर से नेशनल असेंबली की सीट जीत गए हैं. इससे पहले गुरुवार रात को अपने खिलाफ जा रहे नतीजों को देखकर निराश दिखाई दे रहे शरीफ परिवार को आज तब खुशी का एहसास हुआ जब आयोग ने लाहौर के 4 निर्वाचन क्षेत्रों में उनकी जीत का ऐलान कर दिया.
इन सीटों पर जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से समर्थित उम्मीदवार बड़े अंतर से आगे थे. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एनए-130 सीट पर जीत हासिल की, उनकी बेटी मरियम नवाज ने एनए-119 सीट से, नवाज के भतीजे (49) हमजा शहबाज ने एनए-118 सीट से जीत हासिल की. वहीं नवाज के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (72) भी एनए-123 सीट पर जीत गए.
PML-N अपनी हार स्वीकार करे- PTI
दूसरी ओर, इमरान खान की पीटीआई ने बयान जारी कर पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ से अपनी हार स्वीकार करने को कहा है. हालांकि पीएमएल-एन ने पीटीआई की इस मांग को खारिज कर दिया और चुनाव में अपनी जीत का दावा किया.
पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया उसने फॉर्म 45 से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 265 में से 150 से अधिक नेशनल असेंबली की सीट जीत ली हैं. फॉर्म 45 निम्नतम स्तर पर चुनाव परिणामों का शुरुआती स्रोत हैं और ये हर मतदान केंद्र में प्रत्येक उम्मीदवार के मतों को दर्शाते हैं. पीटीआई ने कहा, “स्वतंत्र रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई ने नेशनल असेंबली की 150 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर ली है. साथ ही पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में सरकार बनाने के लिये मजबूत स्थिति में है.”