NDA की बैठक में उठा वन नेशन वन इलेक्शन का मुद्दा, किरेन रिजिजू बोले- इसपर काफी चर्चा हो चुकी है
दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर शुक्रवार को एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई. इस बैठक में एक देश एक चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. बैठक में बिहार के एक सहयोगी दल के नेता ने सवाल किया कि एक देश एक चुनाव पर आगे क्या प्रगति हुई है? इस सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो चुकी है.
किरेन रिजिजू ने कहा कि एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की कमेटी भी अपनी रिपोर्ट दे चुकी है. उन्होंने कहा कि आगे अगर इस पर कुछ होगा तो उससे पहले सबसे मशविरा किया जाएगा. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से विपक्ष केंद्र पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि एक देश एक चुनाव का नारा देने वाले एक साथ चार राज्यों में भी चुनाव नहीं करवा पा रहे हैं.
भूपेंद्र यादव ने किया कांग्रेस नेता की रिपोर्ट का ज़िक्र
एनडीए की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि इस बारे में कांग्रेस नेता ईएम सुदर्शन नचियप्पन की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने 2015 में अपनी रिपोर्ट दी थी. उस रिपोर्ट में कहा गया था कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ कराने से खर्चा बचेगा और आचार संहिता के कारण होने वाले पॉलिसी पैरालिसिस पर रोक लगेगी.
हर महीने होगी एनडीए की बैठक
शुक्रवार 16 अगस्त को हुई बैठक में ये तय हुआ है कि हर महीने कम से कम एक बार इसी तरह की बैठक हो ताकि सहयोगी पार्टियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर चर्चा हो सके. बैठक में फैसला हुआ है कि आपसी समन्वय बढ़ाया जाएगा ताकि महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक राय रहे. ये सुझाव भी दिया गया कि बीजेपी नेतृत्व सहयोगी दलों के नेताओं से एक एक कर मिले ताकि वे अपने राज्यों का मुद्दा उठा सकें.
बैठक में ये पार्टियां रहीं शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी दलों को साथ मिलकर बेहतर तालमेल से काम करने को कहा था. कल की बैठक में तय हुआ कि बड़े मुद्दों पर आपसी समन्वय से रणनीति बना कर काम किया जाए. बैठक में बीजेपी की ओर से किरेन रिजिजू, भूपेन्द्र यादव और अरुण सिंह शामिल हुए थे. सहयोगी दलों की ओर से हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी, अपना दल से अनुप्रिया पटेल, जेडीयू से संजय कुमार झा, टीडीपी से पेमा सनी चंद्रशेखर, निषाद पार्टी से प्रवीण निषाद, बीडीजेएस से तुषार वेलापली और जीके वासन पहुंचे थे.