NDA के 400 पार लक्ष्य का मतलब किसी को खत्म करना नहीं, पार्टी को आगे बढ़ाना है: अमित शाह

लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण की वोटिंग से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने Tv9 के साथ Exclusive बातचीत की है. इस दौरान अमित शाह ने बीजेपी-एनडीए के 400 पार के नारे के बारे में भी बताया है और उसके पीछे क्या उद्देश्य है उस पर भी खुलकर बात की है. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली की सात में से सात सीट जीतने जा रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छठे चरण के आंकलने के बारे में मैं अपने कैडर से पूछ नहीं पाया हूं. पांचवें चरण के तक चुनाव में बीजेपी हम सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं. पांच चरण के चुनाव में बीजेपी और एनडीए 310 सीट को पार कर चुकी है. इसलिए कुछ बिगड़ने वाला तो है नहीं. छठे चरण और सातवें को मिलाकर हम निश्चित रूप से 400 पार करेंगे.
400 पार के नारे पर क्या बोले शाह?
400 पार के नारे के सवाल पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि यह नारा नहीं है. देश ने 30 साल तक अस्थिर सरकारों की वजह से बहुत कुछ भुगता है. ये 30 साल देश का सबसे बुरा कालखंड था. इसके बाद भी अटल जी ने बहुत अच्छे तरीके से चलाया, लेकिन यूपीए सरकार आई जो 10 साल तक चली उसमें भारत दुनिया की रेस में काफी पीछे हो गया.
‘400 पार का मतलब किसी को खत्म करना नहीं है’
विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कोई भी पार्टी या कोई भी गठबंधन अपना लक्ष्य नीचे रखेगा या ऊपर रखेगा. एक जमाने में कांग्रेस ने भी 400 पार किया था, लेकिन हम तो खत्म नहीं हुए. किसी को खत्म करने की बीजेपी की मानसिकता ही नहीं है. हम आगे बढ़ना चाहते हैं, इसका मतलब किसी को खत्म करना नहीं होता है.
पीओके को मुद्दा बनाने पर क्या बोले अमित शाह?
वहीं, पीओके को एजेंडा बनाने के सवाल पर शाह ने कहा कि भारत की हर सरकार का यह एजेंडा होना चाहिए. इसलिए क्योंकि पीओके देश का हिस्सा है. हमारे देश की संसद का यह कमिटमेंट हैं. बीजेपी का तो यह पक्का कमिटमेंट है कि पीओके भारत हिस्सा है और उसे वापस लिया जाना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *