NDA सरकार का जम्मू-कश्मीर में शांति का प्रचार खोखला… आतंकी हमले के बाद राहुल-खरगे का हमला
पीएम नरेंद्र मोदी और उनका मंत्रिमंडल तीसरी बार राष्ट्रपति भवन में शपथ ले रहा था. दूसरी ओर, आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकी हमला बोल दिया. जिसमें दस लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए. हमले के बाद बस खाई में गिर गई. दूसरी ओर, इस आतंकी हमले के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है, जबकि नेताओं ने हमले में मारे गए लोगों की प्रति शोक जताया है.
जम्मू-कश्मीर के नेता फारूक अब्दुल्ला सहित कई नेताओं ने हमले की निंदा की. वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हमले की निंदा करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में शांति का प्रचार पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है. राहुल गांधी ने कहा कि यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक हालातों की असली तस्वीर है.
खरगे ने आतंकी हमले की निंदा की
Even while PM, Shri Narendra Modi and his NDA Govt get sworn in and heads of several countries are in the country, a dastardly terrorist attack on a bus carrying pilgrims has resulted in loss of lives of at least 10 Indians.
We unequivocally condemn this gruesome terror attack
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 9, 2024
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया और कहा कि जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष देश में हैं, तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए एक कायराना आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई है.
उन्होंने कहा कि हम अपने लोगों पर हुए इस जघन्य आतंकवादी हमले और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जानबूझकर किए गए इस अपमान की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं.
पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग
खरगे ने कहा कि हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा प्रदान करना चाहिए. अभी तीन सप्ताह पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की गई थी और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी घटनाएं लगातार जारी हैं. उन्होंने कहा कि मोदी और एनडीए सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में शांति का प्रचार पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है.
आतंकी हमले पर राहुल गांधी ने भी जताई चिंता
जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है।
यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है।
मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 9, 2024
आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी चिंता जताई है. उन्होंने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक हालातों की असली तस्वीर है.