NEET पेपर लीक मामले में CBI ने आरोपियों पर कसा शिकंजा, 3 और अरेस्ट
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने तीन और गिरफ्तारियां की. गिरफ्तार आरोपियों में कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार भरतपुर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के छात्र हैं. ये दोनों सॉल्वर गैंग का हिस्सा थे. इसके अलावा एक शशि कुमार पासवान नीट पेपर लीक मामले में किंगपिन है. पहले गिरफ्तार हुए पंकज उर्फ आदित्य का साथी है, जिसने हजारीबाग से ट्रंक से पेपर चुराने में उसकी मदद की थी.
ये सभी हजारीबाग में पेपर सॉल्व करने के लिए एग्जाम के दिन 5 मई को सुबह मौजूद थे. इससे पहले सीबीआई ने रांची रिम्स मेडिकल कॉलेज से सुरभि कुमारी नाम की छात्रा और सुरेंद्र नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. इनसे पहले पटना एम्स के 4 मेडिकल छात्रों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.