NEET-UG की परीक्षा रद्द होगी या नहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई

नीट पेपर लीक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. सुप्रीम कोर्ट आज 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई करेगी. पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार ने कहा था कि बड़े पैमाने पर धांधली के सबूत नहीं हैं. परीक्षा रद्द करना सही नहीं है.
केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि नीट-यूजी मामले में बड़े पैमाने पर धांधली नहीं हुई है. ऐसे में दोबारा परीक्षा कराए जाने की कोई जरूरत नहीं है जबकि NTA ने अपने हलफनामे में कहा था कि पूरे देश में पेपर लीक नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने वायरल टेलीग्राम वीडियो को भी फर्जी बताया है.
हलफनामे में यह भी कहा गया है कि IIT मद्रास का डाटा एनालिटिक्स कोई बड़ी अनियमितता या बड़े पैमाने पर गड़बड़ी नहीं दिखाता है. एनटीए ने कहा है कि कॉउंसलिंग प्रकिया जुलाई के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी और चार दौर में आयोजित की जाएगी. एनटीए ने एक बार फिर से सिस्टमैटिक फेलियर के आरोपों से इनकार कर दिया.
नीट यूजी पेपर लीक मामले में याचिकाकर्ताओं के वकील का कहना है कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक की घटना हुई है. एनटीए और शिक्षा मंत्रालय की ओर से कोर्ट को भटकाने का काम किया जा रहा है. नीट पेपर लीक लोकल घटना नहीं है. इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
खबर अपडेट की जा रही है…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *