NEET-UG के रिजल्ट में फिर झोल! छात्रों ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, SC का आदेश नहीं मानने का आरोप

नीट-यूजी परीक्षा के मामले में अभ्यर्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के 18 जुलाई के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया है.
नीट अभ्यर्थियों ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिखे पत्र में कहा कि एनटीए ने छात्रों का रोल नंबर वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं किया है. पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में एनटीए को छात्रों की पहचान छुपाते हुए पूरा परिणाम अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया था.
छात्रों के रोल नंबर पब्लिश करने की मांग
हालांकि एनटीए ने परिणाम जारी कर दिए हैं, लेकिन छात्रों के रोल नंबर छोड़ दिए हैं. अभ्यर्थियों ने अपने पत्र में एनटीए से छात्रों के रोल नंबर को भी प्रकाशित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि रोल नंबरों को शामिल करने से छात्र की पहचान से समझौता नहीं होता है. एनटीए ने रोल नंबरों को सीरियल नंबरों से बदल दिया है, जो संबंधित केंद्रों पर मूल रोल नंबरों के साथ क्रम में नहीं हैं.
एनटीए को भी लिखा पत्र
पत्र में कहा गया है कि सीरियल नंबरों में जानबूझकर किया गया यह फेरबदल सूचना तक सार्वजनिक पहुंच को बाधित करने के उद्देश्य से प्रेरित लगता है. ताकि याचिकाकर्ताओं और छात्रों को 22 जुलाई 2024 को होने वाली आगामी सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की प्रभावी ढंग से सहायता करने से रोका जा सके. पत्र में एनटीए से अपील किया गया है कि वह परिणामों को इस तरह से अपलोड करें, जिसमें शहर और केंद्र द्वारा वर्गीकृत रोल नंबर शामिल हों.
एनटीए ने नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए. यह परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है. नीट परिणाम के आंकड़ों का विश्लेषण करने से यह पता चला कि पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं से कथित रूप से लाभान्वित हुए अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन कुछ केंद्रों में कई छात्रों ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *