NEET UG: रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान के इस जिले ने तोडा रिकाॅर्ड, 149 छात्रों के नंबर 700 से अधिक

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कल, 20 जुलाई को नीट यूजी 2024 परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया. नतीजे एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर जारी किए गए. वहीं रिवाइज्ड रिजल्ट में राजस्थान के सीकर जिले ने पूरे देश में रिकाॅर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है.
इसमें से सीकर से 149 छात्र ऐसे हैं, जिन्हें 700 से अधिक नंबर मिले हैं. वहीं 2037 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनका 650 नंबर आया है. 4297 छात्र ऐसे हैं, जिनका नंबर 600 से अधिक नंबर आया है. 6038 कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिन्हें 550 से अधिक नंबर मिले हैं और 8225 छात्र ऐसे हैं, जिनका नंबर 500 से अधिक आया है. एक जिले से इतनी ज्यादा संख्या में छात्रों का अधिक नंबर आना कहीं ना कहीं संदेह पैदा करता है.
विवादित सेंटरों पर भी चौंकाने वाले नतीजे
वहीं विवादों सेंटरों का रिवाइज्ड रिजल्ट भी चौंकाने वाला रहा. 4 जून को घोषित किए गए नीट यूजी रिजल्ट में 6 टाॅपर हरियाणा के झज्जर के हरदयाल पब्लिक स्कूल से थे. वहीं इस केंद्र पर दो अभर्थियों को 718 और 719 नंबर मिले थे. दोबारा घोषित हुए नतीजों में केंद्र के 33 छात्रों का नंबर 500 से अधिक और 8 स्टूडेंट्स का नंबर 600 से अधिक रहा. केंद्र के किसी भी स्टूडेंट को 700 से अधिक नंबर नहीं मिले.
वहीं पहले घोषित किए गए रिजल्ट में झारखंड के भी एक सेंटर को लेकर विवाद था. यहां भी रिवाइज्ड रिजल्ट में 22 अभ्यर्थियों के नंबर 600 से ज्यादा नहीं हैं. अब 20 जुलाई को घोषित हुए नतीजों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को करेगा. अब ऐसे में 22 जुलाई को होनी वाली सुनवाई पर 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नजरें ठिकी हैं.
क्या है नीट यूजी पर विवाद?
नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश भर के 4 हजार से अधिक केंद्रों पर 5 मई को किया गया था. नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे. कुल 67 टाॅपर्स थे. वहीं हरियाणा के झज्जर केंद्र से 6 टाॅपर आए थे और इसी केंद्र पर दो अभ्यर्थियों के नंबर 718 और 719 थे.
जिले लेकर नीट यूजी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाने लगे और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. मामले में 18 जुलाई को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एनटीए को आदेश दिया कि वह परीक्षा में शामिल सभी 23 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का फिर से रिजल्ट जारी करें और इस बार नतीजे केंद्र और शहर वाइज जारी किए जाएं.
ये भी पढ़ें – नीट यूजी रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *