NEET UG: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कितने सवालों के जवाब मिले, कहां अभी भी कंफ्यूजन, यहां समझें

NEET की परीक्षा रद्द नहीं होगी. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एग्जाम रद्द करने वाली सभी याचिकाओं को रद्द कर दिया. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि पूरी परीक्षा में गड़बड़ी होने के सबूत नहीं हैं. इसलिए यह साबित नहीं होता कि परीक्षा का परिणाम खराब है या उसकी पवित्रता को प्रभावित किया गया. मामले की जांच जारी रहेगी और अगर दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने अपने इस फैसले के बाद ये साफ कर दिया कि नीट को रद्द नहीं किया जाएगा. हालांकि अभी भी इस मामले में रिजल्ट और काउंसिलिंग को लेकर ऐसे कई कंफ्यूजन हैं, जिनका जवाब छात्रों के पास नहीं है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर संशय कहां है?
1- कब होगी काउंसलिंग
एनटीए की ओर NEET UG की काउंसलिंग के लिए 24 जुलाई की तारीख तय की गई थी. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सिटी एवं सेंटर वाइज रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया जा चुका है. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि दो दिन में फाइनल रिजल्ट जारी होगा और नई मेरिट लिस्ट भी आ जाएगी. हालांकि अभी तककाउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. दावा तो किया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 24 जुलाई से काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी, हालांकि अभी तक NTA की वेबसाइट पर इस बावत कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. ऐसे में छात्र संशय में हैं.
2- दागी छात्र बेदाग छात्रों से कैसे अलग होंगे?
NEET की काउंसिलिंग शुरू ही होने वाली हैं, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर परीक्षा में कितने दागी छात्र शामिल हैं. यानी ऐसे छात्र जिन्होंने परीक्षा में कुछ गलत किया है, या पेपर लीक का लाभ उठाया है. इससे भी बड़ा सवाल ये है कि काउंसिलिंग हो जाएगी तो हो सकता है कि ये दागी छात्र किसी पात्र छात्र की सीट ले लें. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अगर कोई छात्र संदिग्ध पाया जाता है तो उस उस पर कार्रवाई होगी ओर उसका प्रवेश जारी नहीं रखा जाएगा.
3- अभी चल रहा है मामला, आगे क्या होगा?
NEET को लेकर सबसे ज्यादा चिंता इसलिए है, क्योंकि इसमें बैठने वाले छात्रों की सख्या 24 लाख के पार है. याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील नरेंद्र हुAdd Newड्डा ने कोर्ट के सामने कहा कि सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में अब तक शब्द का प्रयोग किया है, यानी अभी जांच चल रही है. कोर्ट ने इसे अपने फैसले में काफी हद तक साफ कर दिया है, कोर्ट ने कहा है कि अगर जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसे सीट से वंचित कर दिया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि हो सकता है सीबीआई की जांच में मामला पूरी तरह बदल जाए, लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं कहा जा सकता.
4- ग्रेस मार्क्स वाले स्टूडेंट पर आपत्ति हो तो क्या करें
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी साफ कर दिया कि जिन 1563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, उनका दोबारा एग्जाम ले लिया गया है. बेंच ने ये साफ कर दिया है कि अब अगर किसी को इस मसले पर आपत्ति है, काई शिकायत है तो वह आर्टिकल 226 के तहत राज्य के हाईकोर्ट में अपील कर सकता है.
5- पेपर लीक हुआ या नहीं?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कई लोगों में ये भी कंफ्यूजन है कि नीट का पेपर लीक हुआ था या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में ये माना है कि पेपर लीक हुआ है, इस पर कोई विवाद नहीं है. लेकिन जो सबूत हैं वह यह साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है कि पेपर लीक की घटना पटना और हजारीबाग से बाहर भी हुई है. बिना ठोस सबूत के रीएग्जाम का फैसला नहीं दिया जा सकता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *