न 5-स्टार की सेफ्टी और न ही माइलेज, कार के इस फीचर ने लूट लिया दिल
देश में पिछले कुछ सालों से कारों की बिक्री जबर्दस्त तरीके से बढ़ी है. बीते कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो किफायती कारों के प्रति लोगों का रुझान कम हुआ है. वहीं मार्केट में प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाली गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है.
कारों के विभिन्न सेगमेंट में काॅम्पैक्ट एसयूवी को लोग जमकर खरीद रहे हैं. जाटो डायनाॅमिक्स इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में भारत में बिकने वाली 35,49,2013 यूनिट्स कारों में 14,76,911 यूनिट्स कारे एसयूवी थीं, जबकि 12,43,685 यूनिट्स कारें हैचबैक थीं. आंकड़ों से साफ जाहिर है कि लोगों के बीच हैचबैक की मांग कम हो रही है, वहीं इस दौरान एसयूवी की बिक्री बढ़ी है. एसयूवी में भी लोग प्रीमियम फीचर्स वाली कारें पसंद कर रहे हैं.
लोगों को कार में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट, कीलेस इग्निशन, डुअल जोन एसी जैसे कई प्रीमियम फीचर्स सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. वहीं, एक ऐसा लग्जरी फीचर भी है जिसकी लोग इतनी डिमांड कर रहे हैं कि इसके साथ आने वाली कारों की मांग 5 साल में 26% तक बढ़ गई है. इस फीचर की डिमांड को देखते हुए कई कंपनियों ने 10 लाख से नीचे की कीमत वाली कारों में भी ये फीचर देना शुरू कर दिया है.