नेपाल के स्पिनर Sandeep Lamichhane को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 8 साल की सजा
नेपाल क्रिकेट टीम के स्पिनर संदीप लामिछाने को काठमांडू कोर्ट ने 8 साल की सजा सुनाई है। दरअल, संदीप पर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ये सजा हुई है। इसके साथ ही इस क्रिकेटर का करियर खतरे में पड़ गया है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, काठमांडू डिस्टिक कोर्ट ने बुधवार को क्रिकेटर संदीप लामिछाने को बलात्कार के मामले में आठ साल की जेल की सजा सुनाई है।
लामिछाने नेपाल के सबसे हाई-प्रोफाइल क्रिकेटर हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले एकमात्र नेपाल के पहले क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैप्टिल्स के लिए पहला आईपीएल मैच खेला था। नेपाल पुलिस उन्हें 6 अक्टूबर को त्रिभुवन एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। जब 17 वर्षिय नाबालिग ने आरोप लगाया कि उसी साल अगस्त में काठमांडू के एक होटल के कमरे में संदीप ने उसके साथ बलात्कार किया।
<div
Sandeep Lamichhane has been given a punishment of 8 years in prison after being proven guilty. [ANI] pic.twitter.com/qqlcpnwFhV
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2024
>
नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लामिछाने को अदालत ने पिछले साल दिसंबर में आरोप में दोषी ठहराया था। फिलहाल वो जमानत पर बाहर हैं।