6 दिन में 24,000 करोड़ का ‘शुद्ध-लाभ’! इस शेयर में आई तेजी की आंधी
शेयर बाजार में कब कौन-सा स्टॉक निवेशकों को मालामाल कर दे, यह कहना मुश्किल है. ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (OFSS) के शेयरों ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है.
18 जनवरी को जब मार्केट में बड़ी गिरावट आई थी उस वक्त यह शेयर 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. आज भी इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
यह शेयर दो दिनों में 35 फीसदी से ज्यादा चढ़कर फिलहाल 6870 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. कई निवेशकों के मन में सवाल है कि आखिर इस शेयर में इतनी जबरदस्त तेजी क्यों आई? आइये जानते हैं इसके पीछे की बड़ी वजह क्या है.
6 दिन में 2846 रुपये चढ़ा शेयर
11 जनवरी को ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 4327 रुपये के भाव पर खुले थे और आज 19 जवनरी को इस शेयर ने 7173 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया. महज 6 ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का स्टॉक 2846 रुपये चढ़ गया और 65 फीसदी का रिटर्न दिया.
वहीं, इस अवधि में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 246564584618 यानी 24,000 करोड़ से ज्यादा बढ़ गया. 11 जनवरी को कंपनी का मार्केट कैप करीब 374871734941 रुपये था अब यह आंकड़ा