NETFLIX बना साउथ की फिल्मों का नया अड्डा, कमल हासन से लेकर सेतुपति समेत इन सितारों की फिल्में रिलीज के लिए तैयार

ओटीटी अब दर्शकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. घर बैठकर फिल्में देखना लोगों को रास आ रहा है. साउथ फिल्मों का नया अड्डा अब नेटफ्लिक्स बन गया है. आने वाले वक्त में इस प्लेटफॉर्म पर कई सारी साउथ की फिल्में देखने को मिलने वाली हैं. चलिए जानते हैं उन 7 फिल्मों का नाम जो नेटफ्लिक्स पर मचाएंगी धमाल

साउथ फिल्मों का चस्खा हिंदी सिनेमा के दर्शकों को भी काफी तगड़ा लगा हुआ है. साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों के एक्शन और कहानी काफी पसंद की जाती है. ये फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हों या फिर ओटीटी पर इन्हें देखने वालों की कोई कमी नहीं है. लेकिन साउथ की आने वाली कुछ फिल्मों ने थिएटर की रिलीज के बाद ओटीटी रिलीज के लिए नेटफ्लिक्स को अपनी पहली पसंद बनाया है.

साउथ फिल्मों का नया अड्डा अब नेटफ्लिक्स बन गया है. नेटफ्लिक्स ने खुद इस बात की जानकारी शेयर की है कि आने वाले वक्त में इस प्लेटफॉर्म पर कई सारी साउथ की फिल्में देखने को मिलने वाली हैं. चलिए जानते हैं उन 7 फिल्मों का नाम जो नेटफ्लिक्स पर मचाएंगी धमाल.

कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन

कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है जो एक वुडू डिवाइज के चक्कर में उलझ गया है. इस फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा भी नजर आने वाली हैं.

कन्निवेदी

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की फिल्म कन्निवेदी भी नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अपनी ओटीटी रिलीज के लिए मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को चुना है. इस फिल्म में सस्पेंस और थ्रिलर भर-भरकर देखने को मिलने वाला है.

विदा मुयार्ची

नेटफ्लिक्स रिलीज की लिस्ट में विदा मुयार्ची का नाम भी शामिल है. इस फिल्म में तषा कृष्णनन और अजित कुमार साथ नजर आएंगे. इसके अलावा रेजिना कैसेंड्रा का भी फिल्म में अहम किरदार होने वाले है.

महाराजा

महाराजा विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. सिनेमाघरों में परफॉर्म करने के बाद इसे भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज किया जाएगा. फिल्म की कहानी के मुताबिक इसमें मक्कालसेवलन के लोगों का बड़ा राज खोला जाएगा.

रिवॉल्वर रीटा

रिवॉल्वर रीटा भी काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में भी पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का रिवॉल्वर राटा वाला लुक देखने को मिलेगा. ये फिल्म तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में नेटफ्लिक्स पर भी देखी जा सकेगी.

शिव कार्तिकेयन 21

शिव कार्तिकेयन 21 नाम इस फिल्म में खुद शिव कार्तिकेयन नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दिग्गज एक्टर कमल हासन भी दिखाई देंगे. इस फिल्म को भी तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा रिलीज की जाएगी

इंडियन 2

इंडियन 2 लंबे वक्त से चर्चा का हिस्सा बनी हुई है. इस फिल्म में मेगास्टार कमल हासन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को भी घर बैठे देखा जा सकता है. इंडियन 2 नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *