नीदरलैंड में धुर दक्षिणपंथी और भारत समर्थक नेता गीर्ट विल्‍डर्स को मारने की खुली अपील करने वाले दो पाकिस्तानियों पर चलेगा केस

नीरदलैंड के धुर दक्षिणपंथी नेता गीर्ट विल्डर्स को मारने की अपील करने वाले दो पाकिस्तानियों के खिलाफ केस चलेगा. डच कोर्ट ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. गीर्ट विल्डर्स को भारत का समर्थक और इस्लाम विरोधी माना जाता है. उनकी पार्टी नवंबर में नीदरलैंड में हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और विल्डर्स ही नई सरकार का नेतृत्व भी करेंगे.

बुधवार को एक डच अदालत ने पाकिस्तान के उन दो नागरिकों के खिलाफ केस चलाने का आदेश दिया है, जिन्होंने गीर्ट विल्डर्स को खुलेआम जान से मारने की अपील की थी. इन पाकिस्तानियों की उम्र 55 और 29 साल है. अब इनके खिलाफ नीदरलैंड की अदालत में केस चलेगा.

कोर्ट ने अपने बयान में कहा है कि दोनों पाकिस्तानियों पर सार्वजनिक रूप से लोगों से विल्डर्स को मारने की अपील करने और ऐसा करने पर उन्हें जन्नत में इनाम देने का वादा किया गया था. हालांकि अदालत की ओर से ये नहीं बताया गया था कि वो कॉल कैसे किए गए थे.

बीते साल सितंबर महीने में डच अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर द्वारा सार्वजनिक रूप से विल्डर्स को मारने की अपील करने के लिए उसकी अनुपस्थिति में मुकदमा चलाने के बाद 12 साल की सजा सुनाई. विल्डर्स ने एक पोस्ट पर लिखा, “मुझे उम्मीद है कि दोनों संदिग्धों को प्रत्यर्पित कर दोषी ठहराया जाएगा और फिर जेल भेजा जाएगा.”

नूपुर शर्मा के समर्थन में खड़े थे गीर्ट विल्डर्स

हालांकि नीदरलैंड और पाकिस्तान के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है, जिससे मुकदमा चलाए जाने की संभावनाएं नहीं के बराबर हैं. बता दें कि मुस्लिम विरोधी पहचान बनाने वाले गीर्ट विल्डर्स हिंदुओं के पक्ष में आवाज उठाते रहते थे. हाल ही में उन्होंने बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा को लेकर कहा था कि वो एक बार उनसे मिलना चाहते हैं. इसके साथ ही नूपुर शर्मा प्रकरण में वो लगातार नुपूर के साथ खड़े हुए दिखाई दिए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *