कभी नहीं सुनी होगी ऐसी ठगी: DIG की पत्नी ने ऑनलाइन खोजी नौकरानी, बदले में लगी 37 हजार की चपत, जानें कैसे
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ठगी की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. ठगी की ये वारदात किसी आम आदमी के साथ नहीं बल्कि चंबल रेंज के DIG कुमार सौरभ की पत्नी के साथ हुई. ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि आईपीएस कुमार सौरभ की पत्नी मेघा सिन्हा ने कंपू थाने में शिकायत की थी, जिसमें बताया कि घरेलू मेड उपलब्ध कराने के नाम पर एक प्लेसमेंट कंपनी ने उनके साथ 37 हजार रुपए की ठगी की है. इस शिकायत पर कंपू थाने में 2 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और 120 B का नामजद केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक DIG सौरभ की पत्नी मेघा सिन्हा ने घरेलू sulekha.com पर घरेलू मेड के लिए संपर्क किया था, जहां से उन्हें राधा प्लेसमेंट एजेंसी का नंबर मिला. जब DIG की पत्नी ने इस नंबर पर बात कि तो उन्हें ग्वालियर में घरेलू मेड उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया गया. 30 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे DIG के ऑफिसर मेस स्थित सरकारी आवास पर प्लेसमेंट कंपनी के 2 लोग पहुंचे.
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कंपनी के लोगों ने DIG की पत्नी को बताया कि मेड को नियुक्त करने के लिए उन्हें 4 महीने की सैलरी और 9 हज़ार का एडवांस देना होगा. बातचीत होने के बाद एक दिन के लिए मेड ने DIG सौरभ के घर काम किया. जब उसका काम ठीक लगा तो फिर DIG की पत्नी ने प्लेसमेंट कंपनी के लोगों को उनकी मांग के मुताबिक 7 हजार रुपए महीने के हिसाब से 4 महीने की सैलरी और 9 हज़ार का एडवांस मिलकर 37 हज़ार रुपए दिए. इसकी बाकायदा उनको रसीद भी दी गई, लेकिन एक दिन काम करने के बाद मेड गायब हो गई.
ये भी पढ़ें: शख्स ने ऐसे शब्दों में लिखी भगवत गीता-रामचरित मानस, पढ़ने चाहिए आईना, कभी नहीं देखा होगा ऐसा हुनर
जब DIG की पत्नी ने मेड को फोन लगाया तो उसका नंबर बंद मिला. इसके बाद उन्होंने प्लेसमेंट कंपनी के लोगों को फोन लगाया लेकिन उनके फोन भी बंद मिले. आखिर में DIG की पत्नी ने कंपू थाने में शिकायत भेजी, जिसके आधार पर राधा प्लेसमेंट कंपनी के अरुण कुमार वर्मा और वीरेंद्र कुमार गुड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. पुलिस अब धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है. वहीं अन्य लोगों से भी इस तरह ऑनलाइन कंपनियों के झांसे में ना आने की अपील भी कर रही है.