कभी IPL नहीं खेले, स्पीड भी 130 के करीब, कौन हैं विदवथ कवेरप्पा जिन्हें BCCI ने दिया पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट

बीसीसीआई ने 30 खिलाड़ियों को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इसके अलावा 5 नामों को बोर्ड की तरफ से फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इसमें दो तेज गेंदबाज आकाश दीप और उमरान मलिक भारत के लिए खेल चुके हैं। यश दयाल और विजयकुमार वैशाक आईपीएल में नजर आ चुके हैं। लेकिन एक ऐसा गेंदबाज हैं, जिसे न तो आईपीएल में खेलने का मौका मिला है और न ही भारत के लिए खेला है। इसके बाद भी उसे बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट दिया। इस तेज गेंदबाज का नाम है- विदवथ कवेरप्पा।

कौन हैं विदवथ कवेरप्पा?

बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में इस खिलाड़ी का नाम देखने के बाद हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। 25 साल के विदवथ कवेरप्पा कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 2022 में उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। 20 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 80 विकेट हैं जबकि 18 लिस्ट ए मैच में 38 शिकार कर चुके हैं। आईपीएल में कवेरप्पा पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला ।

दलीप ट्रॉफी में किया था कमाल

दलीप ट्रॉफी के पिछले सीजन में विदवथ कवेरप्पा का कमाल देखने को मिला था। उन्होंने एक ही स्पेल में चेतेश्वर पुजारा, सरफराज खान और सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया था। उन्होंने साउथ जोन के लिए खेलते हुए खलबली बचा दी थी। दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने 7 बल्लेबाजों को आउट किया था। टूर्नामेंट में उन्होंने 4 पारियों की बॉलिंग करते हुए 15 विकेट लिए थे। रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए थे।

लाइन लेंथ कवेरप्पा की ताकत

कर्नाटक के कोडागु जिले के गोनिकोप्पल के रहने वाले विदवथ कवेरप्पा के पास स्पीड खास नहीं है। वह करीब 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डालते हैं। लेकिन लाइन लेंथ से वह बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं। कवेरप्पा साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह स्पीड पर भी काम कर रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *