कभी नहीं देखी होगी ऐसी कार, शानदार डिजाइन ऊपर से Electric

परफॉर्मेंस और कंफर्ट के साथ ही इन दिनों बेहतरीन डिजाइनों की कार भी बाजार में दस्तक दे रही हैं. इसी कड़ी में होंडा ने अब अपनी दो ऐसी कारों को शोकेस किया है जो न केवल डिजाइन में शानदार हैं बल्कि पूरी तरह से फ्यूचर व्हीकल हैं.

लॉस वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में होंडा ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों को शोकेस किया. होंडा ने अपनी नई जीरो सीरीज के तहत इन दो कारों को पेश किया. इन कारों का प्रोडक्‍शन 2026 तक शुरू कर दिया जाएगा. इन नई कारों पर आपको होंडा का नया H लोगो भी देखने को मिलेगा.

गौरतलब है कि होंडा ने पिछले साल ही घोषणा की थी कि 2030 तक होंडा 30 नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी. इसके लिए कंपनी ने 40 बिलियन डॉलर का इंवेस्टमेंट करने की भी घोषणा की थी. इसी के साथ होंडा ने एक बड़ा बयान भी दिया था और बताया था कि 2040 तक होंडा केवल जीरो एमिशन व्हीकल्स ही बाजार में बेचेगी.

होंडा ने कार को बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किया है.

ये हैं दो शानदार कारें

होंडा ने जीरो सीरीज के तहत दो कॉन्सेप्ट व्हीकल शोकेस किए जिनमें सैलून और स्पेस हब नाम की दो कारें हैं. सैलून सेडान स्टाइल व्हीकल है हालांकि ये कुछ कुछ हैचबैक का लुक देती है. इसकी लो लाइन और ब्लंट बैक एंड इसको सेडान से ज्यादा हैचबैक का लुक देता है. कंपनी के अनुसार 2026 के आसपास ही कंपनी अपनी पहली जीरो सीरीज की जो गाड़ी अमेरिका में उतारेगी वो यही होगी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *