New Covid Variant : कोरोना वायरस के नए सब वेरिएंट XEC ने दी दस्तक, ये कितना खतरनाक?

हर कुछ महीनों में कोरोना वायरस का जिक्र हो ही जाता है. कारण यह है की कई साल बीत जाने के बाद भी यह वायरस हर कुछ महीनों में अपनी मौजूदी को दर्ज करा देता है. वायरस की फितरत है की उसको जिंदा रहना है. इसी क्रम में वह खुद में बदलाव करता रहता है और नए स्ट्रेन के साथ फिर से किसी व्यक्ति को संक्रमित कर देता है.इसी कड़ी में अब कोरोना के XEC वेरिएंट के केस सामने आए हैं. XEC वेरिएंट को कोविड के KS.1.1 और KP.3.3 का उपवेरिएंट माना जा रहा है. हालांकि इस वेरिएंट के लक्षणों में कोई बदलाव नहीं है. इसके लक्षण ओमिक्रॉन जैसे ही हैं. लेकिन फिर भी एक्सपर्ट्स का कहना है कि वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.
सीडीसी के मुताबिक, XEC वेरिएंट के केस यूरोप, उत्तरी अमेरिका में रिपोर्ट किए गए हैं. एक्सईसी वेरिएंट के केस पौलैंड, नॉर्वे, लक्ज़मबर्ग, यूक्रेन, पुर्तगाल, अमेरिका और चीन सहित 27 देशों में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले यूरोप के देशों में दर्ज किए जा रहे हैं. इस वेरिएंट में लगातार म्यूटेशन हो रहा है और आने वाले दिनों में केस बढ़ने की आशंका है. हालांकि दुनियाभर में कोविड के खिलाफ हो चुके वैक्सीनेशन से इस वेरिएंट का गंभीर असर होने की आशंका कम है.
कितना होगा खतरा?
महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर बताते हैं कि XEC वेरिएंट कोई नया कोविड वेरिएंट नहीं है. यह कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट का ही सब वेरिएंट है. ऐसे में घबराने वाली कोई बात नहीं है. कोविड वायरस का गंभीर असर अब कम हो चुका है. वायरस खुद को जिंदा रखने की कोशिश करता है तो नए-नए सब वेरिएंट आ जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है की अब कोरोना से कोई गंभीर खतरा होगा. कोविड का वैक्सीनेशन बड़े स्तर पर हो चुका है. वायरस की मारक क्षमता भी कम हो चुकी है. ऐसे में अब कोविड के इस सब वेरिएंट से किसी प्रकार का रिस्क होने या कोविड से हॉस्पिटलाइजेशन बढ़ने की आशंका नहीं है.
XEC वेरिएंट के लक्षण भी हल्के ही रहने की उम्मीद है. इस वेरिएंट से इन्फ्लूएंजा और सामान्य सर्दी जैसे लक्षण हो सकते हैं. अगर कोई संक्रमित होता है तो वह कुछ ही हफ्तों में ठीक हो जाएगा. हालांकि ये जरूरी है कि जिन देशों में ये वेरिएंट फैल रहा है वहां लोग सतर्क रहें और इससे बचाव के नियमों का पालन करें. अगर मामले आने वाले दिनों में बढ़ते हैं तो वायरस की रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएं.
एक्सईसी वेरिएंट के लक्षण क्या हैं ?
तेज बुखार
खांसी
थकान
शरीर में दर्द
कैसे करें बचाव
भीड़ वाले इलाकों में मास्क लगाकर जाएं
किसी व्यक्ति में फ्लू के लक्षण हैं तो उससे दूरी बनाकर रखें.
हाथ धोकर भोजन करें
खानपान का ध्यान रखें

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *