New Dance: हजारों लोगों के सामने सपना चौधरी ने किया शानदार डांस, देखते रह गए लोग
यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो चैनल पर नहीं दी गई है, लेकिन वीडियो में दर्शकों की भारी भीड़ सपना को लेकर दीवानगी की तस्दीक करती है। ऐसा लगता है कि पूरा का पूरा गांव सपना चौधरी को देखने के लिए पहुंचा है।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि पूरे डांस वीडियो में दर्शक एकटक सपना चौधरी के डांस का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं। जबकि अमूमन ऐसा होता नहीं है। हमने सपना के जितने भी वीडियोज देखे हैं, उनके दर्शकों का शोर और उनकी बेताबी देखते ही बनती है।
सपना यहां जिस ‘हुसन का लाडा ना’ गाने पर परफॉर्म कर रही हैं, वह साल 2016-17 में रिलीज हुआ था। सिंगर राज मावर के इस गाने के ऑफिशियल वीडियो में भी सपना चौधरी ही थीं, जबकि उनके साथ प्रदीप बूरा की जोड़ी थी।
इस खूबसूरत गीत के बोल रोहताश गगसिनिया ने लिखे हैं और म्यूजिक एचएसबी का है। गाने में में हरियाणवी लोकगीत की मिठास है और स्टेज पर सपना की अदाओं में गांव के मिट्टी की खनक। आपको सपना का ये डांस वीडियो कैसा लगा, हमें जरूर बताइएगा।