New Gen Honda Amaze: जल्द आने वाली न्यू जेनरेशन होंडा अमेज, ADAS से होगी लैस
होंडा कार्स इंडिया ने अगले तीन सालों के भीतर पांच नई एसयूवी पेश करके अपने भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की अपनी योजना का खुलासा किया है. इस पहल की शुरुआत होंडा एलिवेट मिड साइज एसयूवी के साथ हो चुकी है.
इस योजना में एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ-साथ एलिवेट का एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है. इसके अलावा, कंपनी सीबीयू (कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट्स) और सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट दोनों के जरिए अपनी ग्लोबल प्रीमियम पेशकश पेश करने की संभावना तैयार कर रही है. फिलहाल, होंडा भारतीय बाजार में पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ अमेज सबकॉम्पैक्ट सेडान और सिटी बेचती है.
डिजाइन
लगभग पांच सालों से होंडा की लाइनअप में एक दिग्गज मॉडल होंडा अमेज को इस साल थर्ड जेनरेशन मॉडल मिलेगा. हालांकि भारतीय बाजार के लिए ऑफिशियल टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है, रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस सेडान का बिल्कुल नया मॉडल 2024 में आएगा. नई 2024 होंडा अमेज में इसके डिजाइन के तौर पर सबसे बड़ा बदलाव मिलेगा, जो कि एलिवेट एसयूवी से मिलता जुलता होगा. डिज़ाइन और स्टाइलिंग डिटेल्स होंडा के ग्लोबल मॉडल नई अकॉर्ड से प्रेरित होने की उम्मीद है. जिसमें सिटी सेडान के एलिमेंट्स भी शामिल होंगे.