New Hero Destini 125: बदले अंदाज में नजर आया नया स्कूटर, मिलेंगे ये फीचर्स

Hero New Scooter: इंडियन मार्केट में एक नया स्कूटर लॉन्च होने वाला है. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लोकप्रिय Hero Destini 125 स्कूटर का नया मॉडल पेश करेगी. हाल ही में कंपनी ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर नए डेस्टिनी 125 स्कूटर का टीजर जारी किया है. छह साल बाद यह पहला मौका है जब हीरो इस इलेक्ट्रिक में बड़ा अपडेट दे रही है. अपकमिंग स्कूटर नए स्टाइल के साथ भारतीय बाजार में एंट्री मारेगा.
125cc सेगमेंट में हीरो डेस्टिनी 125 एक अहम स्कूटर है. हीरो मोटोकॉर्प इसके नेक्स्ट मॉडल को नए फीचर्स और स्टाइलिंग के साथ पेश करेगी. हालांकि, इंजन की पावर का बरकरार रखा जाएगा. हीरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर नए डेस्टिनी 125 के बारे में लिखा कि ये नए एक्सपीरियंस और कंफर्ट के लिए डिजाइन किया गया है.
New Hero Destini 125: फीचर्स
2024 हीरो डेस्टिनी 125 में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं. मेटल फ्रंट फेंडर और साइड पैनल के साथ आपको बिलकुल नया डिजाइन मिलेगा. हीरो इसे तीन वेरिएंट्स – VX, ZX और ZX+ में पेश करेगी.
बेस VX वेरिएंट में फ्रंट ड्रम ब्रेक, छोटा LCD इनसेट के साथ आम एनालॉग डैश है. इसमें हीरो की i3s फ्यूल-सेविंग स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी नहीं मिलेगी.
मिड-स्पेक ZX वेरिएंट में ब्लूटूथ-कम्पैटिबल डिजिटल डैश, बैकलिट स्टार्टर बटन, फ्रंट डिस्क ब्रेक, पिलियन बैकरेस्ट के साथ ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो का दावा है कि ये सेगमेंट में पहली बार दिया गया है.
टॉप-स्पेक ZX+ में सभी ऐसे ही फीचर्स दिए गए हैं. लेकिन क्रोम एक्सेंट ब्रॉन्ज फिनिशिंग में खरीदने को मिलेगा. इसके अलावा अलॉय व्हील्स को मशीन फिनिश टच दिया गया है.
New Hero Destini 125: इंजन
चेसिस में कुछ बदलाव हुए हैं, लेकिन इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नए डेस्टिनी 125 स्कूटर में एयर-कूल्ड, 124.6cc, सिंगल सिलेंडर इंजन का ही सपोर्ट मिलेगा, जो पुराने मॉडल जैसा ही है. हीरो ने दावा किया कि रिफाइनमेंट और माइलेज में मदद के लिए CVT के कैलिब्रेशन में बदलाव किया गया है. कंपनी 59 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है.

Crafted for a new experience in comfort and sophistication, delivering a smooth ride like never before.
Stay tuned for the all-new Destini 125! #Destini125 #HeroMotoCorp pic.twitter.com/DB05nuorXS
— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) September 6, 2024

New Hero Destini 125: कीमत?
पिछली हीरो डेस्टिनी 125 दो वेरिएंट में मिलती थी – LX (80,048 रुपये) और XTEC (86,538 रुपये). सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. अब देखना है कि नए डेस्टिनी 125 की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होती है. अपकमिंग डेस्टिनी 125 स्कूटर के लॉन्च के दौरान ही हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कीमत का ऐलान किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *