New Maruti Dzire अगस्त में होगी लॉन्च, यहां जानिए डिजाइन से लेकर इंजन तक की डिटेल

2024 Maruti Suzuki Dzire: भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली सिडैन मारुति सुजुकी डिजायर जल्द ही अपने नए अवतार में आएगी. इसका न्यू जनरेशन मॉडल अगस्त में डेब्यू कर सकता है. इसलिए आप अगर डिजायर खरीदना चाह रहे हैं तो बेहतर होगा कि इसके न्यू जनरेशन मॉडल के लॉन्च होने का इंतजार कर लें. इसका डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक नई वाली मारुति स्विफ्ट से मिलते जुलते होंगे. आइए डिटेल में जानते हैं इस अपकमिंग सिडैन के बारे में…
New Maruti Dzire का एक्सटीरियर
नई डिजायर, स्विफ्ट के Heartech प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसके टेस्टिंग मॉडल की काफी सारी तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. स्विफ्ट में मिलने वाले हनीकॉम्ब की जगह इसके फ्रंट ग्रिल में हॉरिजोंटल स्लेट्स दी जा सकती हैं. नए मॉडल में नई हेडलाइट्स, नए तरह के अलॉय व्हील और बंपर मिलेगा. कार के पिछले हिस्से का डिजाइन और बूट भी पहले से अलग हो सकता है.
New Maruti Dzire का इंटीरियर
2024 मारुति सुजुकी डिजायर का केबिन स्विफ्ट की तरह ही होने की उम्मीद है. इसमें कुछ एडिशनल फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो सेगमेंट फर्स्ट होंगे. नई डिजायर में 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा ये सनरूफ के साथ भी आ सकती है. साथ ही कार में Akamys का म्यूजिक सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. पहले अफवाहें थीं कि ये ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी लेकिन ऐसा नहीं होगा.
हालांकि कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-होल्ड असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और रिवर्स कैमरा पार्किंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
New Maruti Dzire का इंजन
डिजायर में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यही इंजन नई जनरेशन की मारुति सुजुकी स्विफ्ट में भी मिलता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. ये इंजन सेटअप 80.4bhp की पावर और 111.7Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
फिलहाल इसके माइलेज की डिटेल्स सामने नहीं आई है. हालांकि इसी इंजन के साथ स्विफ्ट का मैनुअल मॉडल 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक वर्जन 25.75 kmpl का माइलेज देता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डिजायर का पेट्रोल मॉडल आने के बाद इसका CNG वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *