New Maruti Dzire देश में जल्द हो सकती है लॉन्च, कार को मिलेंगे कई जबरदस्त अपडेट
New Maruti Suzuki Dzire: मारुति सुजुकी डिजायर को भारतीय बाजार में सबसे पहले साल 2008 में लॉन्च किया गया था. तब ये 1.3 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती थी. अब इस कार ने देश में 16 साल पूरे कर लिए हैं. इस बीच इसे कई बार मिड लाइफ और जनरेशन अपडेट मिले. साथ ही सिडैन की कुल 25 लाख यूनिट्स कंपनी ने बेच डाली हैं. ये भारत की पहली सिडैन है जिसने 1 लाख से अधिक यूनिट्स की सेल का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं सिडैन सेगमेंट में मारुति डिजायर की 50 फीसदी हिस्सेदारी है.
तीसरे जनरेशन की डिजायर को आए भी 7 साल पूरे हो चुके हैं और इसका न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है. 2024 मारुति डिजायर को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. इसमें डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ नया जेड-सीरीज इंजन भी दिया जाएगा.
नई मारुति डिजायर का डिजाइन
2024 मारुति डिजायर और नई वाली स्विफ्ट दोनों में काफी चीजें मिलती जुलती होंगी. हालांकि डिजाइन और स्टाइल के मामले में ये एक-दूसरे से अलग होंगी. नई डिजायर में अलग तरह के फ्रंट और रियर बंपर, अलॉय व्हील्स और ट्वीक हेडलैंप दिए जा सकते हैं. साइज के मामले में ये मौजूदा डिजायर मॉडल की तरह ही होगी.
नई मारुति डिजायर का केबिन और फीचर्स
इंटीरियर के मामले में नई स्विफ्ट हैचबैक और 2024 डिजायर का इंटीरियर लेआउट और पार्ट्स मिलते जुलते होंगे. फीचर्स के मामले में ये काफी हद तक फ्रोंक्स और बलेनो जैसी भी होगी. नए मॉडल में सनरूफ भी मिलेगी, इसी के साथ अपने सेगमेंट में सनरूफ के साथ आने वाली ये पहली सिडैन होगी.
फीचर्स की बात करें तो नई डिजायर में लाइट शेड का मटेरियल, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बड़ी डिजिटल MID, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग माउंट क्रूज कंट्रोल समेत कई खूबियां मिलेंगी.
नई मारुति डिजायर का इंजन
नई मारुति डिजायर अब पहले से ज्यादा दमदार होगी. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर जेड12ई पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगा. इसका 12-वॉल्व मोटर 82bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. वहीं माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ इसकी पावर और टॉर्क में 3.1bhp और 60Nm का इजाफा हो सकता है.