New Royal Enfield Classic 350 डुअल-चैनल ABS के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 2 लाख से भी कम
भारत की पॉपुलर मोटरसाइकल कंपनी रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 का 2024 मॉडल लॉन्च कर दिया है. लेटेस्ट बाइक कई शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आई है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये से कम है. नई रॉयल एनफील्ड 350 के हर वेरिएंट में आपको डुअल चैनल ABS की सपोर्ट मिलेगी. यह रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. आइए जानते हैं कि क्लासिक 350 के नए मॉडल क्या नया देखने को मिलेगा.
रॉयल एनफील्ड क्रूजर और रेट्रो बाइक सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी मोटरसाइकल कंपनी है. इसकी सबसे ज्यादा सेल्स क्लासिक 350 के जरिए ही होती है. लोग इसी बाइक को सबसे ज्यादा खरीदते हैं. क्लासिक 350 का नया मॉडल कंपनी को और ज्यादा बिक्री दिलाने में मदद कर सकता है. आइए न्यू क्लासिक 350 के फीचर्स पर गौर करते हैं.
2024 Royal Enfield Classic 350: फीचर्स
क्लासिक 350 के नए मॉडल में सबसे ज्यादा ध्यान फीचर्स का रखा गया है. अब इस बाइक के हर वेरिएंट में LED पायलट लाइट्स, हेडलाइट और टेललैंप मिलेंगे. LED इंडिकेटर्स को दो सबसे महंगे वेरिएंट्स में दिए गए हैं. इन टॉप टू वेरिएंट्स में ट्रिपर नेविगेशन पॉड सपोर्ट भी है. एडजस्टेबल लीवर स्टैंडर्ड है, जबकि कुछ फीचर्स ऑप्शनल हैं. हर वेरिएंट में डुअल-चैनल ABS का साथ मिलेगा.
2024 Royal Enfield Classic 350: स्पेसिफिकेशंस
रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 में J प्लेटफॉर्म एयर कूल 349cc इंजन को बरकरार रखा है. यह इंजन सिंगल सिलेंडर मोटर के साथ आता है. इस बाइक में एक बड़ा फर्क यही है कि अब आपको सिंगल चैनल ABS ऑप्शन नहीं मिलेगा. रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल के लिए पिछले पहिए पर ड्रम ब्रेक वाले सभी वेरिएंट्स को हटा दिया है.
2024 Royal Enfield Classic 350: कीमत
नई क्लासिक 350 को आप पांच वेरिएंट में खरीद सकते हैं, जिसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और क्रोम ऑप्शन शामिल हैं. अपडेटेड क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1,99,500 रुपये से लेकर 2.30 लाख रुपये तक है. इंडियन मार्केट में इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, हार्ले-डेविडसन X440, जावा 350, होंडा CB350 जैसी बाइक्स से होता है.