New Skoda Kodiaq ने भारत में लॉन्च से पहले दिखाई ताकत, क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Skoda Kodiaq New Model: इंडियन मार्केट में एक और नई एसयूवी दस्तक देने की तैयारी कर रही है. जो कार भारत में लॉन्च होगी, उसे हाल ही में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है. यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में नई स्कोडा कोडिएक ने कमाल का प्रदर्शन किया है. कड़े क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार मिले हैं, जो इसे एक सेफ कार बनाते हैं. देश में लोगों का रुझान सेफ कारों की तरफ हुआ है, इसलिए नई कोडिएक को इसका फायदा मिल सकता है.
स्कोडा कोडिएक के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को एडल्ट सेफ्टी के लिए 89 फीसदी का स्कोर मिला है. चाइल्ड सेफ्टी के लिए 83 फीसदी स्कोर मिला है. यूरो एनसीएपी क्रैश टेस्ट में लेफ्ट हैंड ड्राइव (LHD) को परखा गया है. भारत में नई कोडिएक पहले भी दिख चुकी है. इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. आइए नई एसयूवी के बारे में थोड़ी और डिटेल्स जानते हैं.
New Skoda Kodiaq: क्रैश टेस्ट स्कोर
कार क्रैश टेस्ट में बड़ी उम्र की सवारी और बच्चों की सेफ्टी के लिए अलग-अलग नंबर मिलते हैं. नई कोडिएक को बड़ी सवारी के लिए 89 फीसदी और बच्चों के लिए 83 फीसदी स्कोर मिला. सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए 78 फीसदी और रोड यूजर्स के लिए 82 फीसदी का स्कोर दिया गया. रोड यूजर्स का स्कोर पैदल चलने वालों और साइकिल चलाने वालों की सेफ्टी के लिए है.
New Skoda Kodiaq: सेफ्टी फीचर्स
कोडिएक का जो मॉडल टेस्ट हुआ है, उसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, सभी सीटों पर प्रीटेंशनर्स के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर, फ्रंट और पीछे की सीट पर ISOFIX माउंट्स और ADAS फीचर्स है. 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ यह कार देश में सेफ कारों की मार्केट को बढ़ावा देगी. कीमत का ऐलान लॉन्च के दौरान ही होगा.
भारत में कब लॉन्च होगी?
भारत के लिए जो नई कोडिएक आएगी उसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा देश में इसकी बिक्री कंप्लीटली नॉक डाउन यूनिट (CKD) रूट के जरिए हो सकती है. मतलब इंडिया में ये कार केवल असेंबल होगी. लॉन्च की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में नई कोडिएक 2025 में लॉन्च हो सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *