देशभर में अगले साल से लागू होगी टोल वसूली की नई व्यवस्था, वाहन चालकों को होगा ये खास फायदा

देशभर में अगले साल से लागू होगी टोल वसूली की नई व्यवस्था, वाहन चालकों को होगा ये खास फायदा

केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वाहन चालकों के लिए एक राहत भरी खबर साझा की. उन्होंने बताया कि राजमार्ग टोल प्लाजा (Toll Palaza)की मौजूदा व्यवस्था में बदलाव की दृष्टि से सरकार अगले साल मार्च तक GPS आधारित टोल संग्रह प्रणाली सहित नई प्रौद्योगिकियां पेश करेगी. इस कदम का उद्देश्य नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक दबाव कम करने और जितनी यात्रा की गई है, उसी के हिसाब से वाहन चालकों से टोल वसूलना है.

गडकरी ने कहा क‍ि सरकार देश में टोल प्लाजा व्यवस्था को बदलने के लिए GPS आधारित टोल सिस्टम सहित नई प्रौद्योगिकियां लाने पर विचार कर रही है. हम मार्च 2024 तक देश भर में नए जीपीएस उपग्रह आधारित टोल संग्रह शुरू कर देंगे.

उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों को रोके बिना स्वचालित टोल संग्रह को सक्षम बनाने के लिए स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली की दो प्रायोगिक परियोजनाएं भी चलाई है. वहीं, Fastag व्यवस्था लागू होने पर टोल प्लाजा पर वाहनों का औसत इंतजार घटकर महज 47 सेकंड रह चुका है.

केन्द्रीय सड़क मंत्री ने बताया कि कुछ स्थानों खासकर शहरों के पास घनी आबादी वाले कस्बों में टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा के समय में काफी सुधार देखने को मिला है लेकिन पीक आवर्स में तो यह समय भी बढ़ ही जाता है.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *