New Toyota Fortuner से लेकर हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट तक, जल्द आएंगी ये 7-सीटर कारें

7-सीटर कारें इंडियन फैमिली के बीच काफी पॉपुलर हैं. बड़े केबिन, प्रैक्टिकल साइज, माइलेज और हाई रीसेल वैल्यू की वजह से इनकी अच्छी डिमांड है. हालांकि इस सेगमेंट में खरीदारों के पास ज्यादा ऑप्शन नहीं हैं. लेकिन अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, अगर आप 7-सीटर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्द ही इस सेगमेंट में चार नए मॉडल लॉन्च होने वाले हैं. आइए नजर डालते हैं अपकमिंग फैमिली कारों पर…
हुंडई अल्काजर फेसलिफ्ट
हुंडई अल्काजर नए अवतार में इस साल सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च की जा सकती है. नए मॉडल में बेहतर स्टाइल और इंटीरियर फीचर्स मिलेंगे. हालांकि कार का इंजन पहले वाले मॉडल जैसा ही रहेगा. नई कार में क्रेटा स्टाइल का गिल, नए LED हेडलैम्प्स दिए जा सकते हैं. लीक तस्वीरों में कार में फ्रंट रडार भी देखा गया है, जो ADAS फीचर्स की पुष्टि करता है.

इसमें डुअल स्क्रीन सेटअप मिल सकता है, जिसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल होगा. ये 6 और 7 सीटर लेआउट के साथ आएगी. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा.
जीप मेरेडियन फेसलिफ्ट
मेरेडियन फेसलिफ्ट इस साल के आखिर तक में लॉन्च हो सकती है. कार में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे. इसका फ्रंट ग्रिल और फ्रंट बंपर अपडेट किया जा सकता है. इसके फॉग लैंप के आसपास सिल्वर टच देखने को मिल सकता है. कार ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी.

इंटीरियर की बात करें तो कार में 9-स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10. 2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 170bhp की पावर जनरेट करेगा. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा.
नई किआ कार्निवल
इस साल के फेस्टिव सीजन में चौथी जनरेशन की किआ कार्निवल की सेल शुरू हो सकती है. इसमें क्रोम हाईलाइट्स के साथ नया ग्रिल, L शेप के DRL के साथ वर्टिकल हेडलैम्प्स, अपडेटेड बम्पर, LED लाइट बार से जुड़े टेललैम्प्स और 18 इंच अलॉय व्हील्स के साथ आएगी.

इसके केबिन में 12.3 इंच का डिस्प्ले, सेंट्रल स्क्रीन के नीचे AC और ऑडियो कंट्रोल्स, फ्रंट और रियर देश कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, डिजिटल की, एम्बिएंट लाइटिंग, ड्राइव सलेक्टर जैसे फीचर्स होंगे. नई कार्निवल में 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलेगा, जो 201bhp की पावर जनरेट करेगा.
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर
भारत की पहली पसंदीदा 7-सीटर कार फॉर्च्यूनर को जल्द ही न्यू जनरेशन अपडेट मिलेगा. SUV साल के अंत तक में ग्लोबल एंट्री कर सकती है. वहीं इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा. नई 2024 फॉर्च्यूनर को TNGA-F प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. इसमें हाइब्रिड इंजन मिलेगा. नई फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर डीजल इंजन, 48V सेटअप और इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर के साथ आ सकती है. इसमें ADAS टेक्नोलॉजी, हाइड्रोलिक स्टीयरिंग सिस्मट और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम दिया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *