Moto G Play के नए वर्जन में हो सकता है 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, लीक हुए स्पेसिफिकेशंस

मोबाइल फोन के मार्केट की शुरुआती कंपनियों में शामिल Motorola के Moto G Play का नया वर्जन जल्द लॉन्च हो सकता है। पिछले स्मार्टफोन की तुलना में इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है।

 

टिप्सटर Steve Hemmerstoffer  ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और प्राइस को लीक किया है। Moto G Play की लीक हुई इमेज में यह सैफायर ब्लू कलर में दिख रहा है। इसके डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में ऊपरी बाएं कोने में ट्रिपल कैमरा यूनिट LED फ्लैश के साथ दिख रही है। इसका वॉल्यूम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी कार्य कर सकता है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 169 डॉलर रखा जा सकता है।

इस टिप्सटर ने बताया है कि Moto G Play में 6.5 इंच फुल HD+ (1,080×2,200 पिक्सल) LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें क्वालकॉम का चिपसेट दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4 GB का RAM और 64 GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी हो सकती है।

Motorola की जल्द ही अफोर्डेबल सेगमेंट में Moto G04, G24 Power और G34 5G को लॉन्च करने की योजना है। कंपनी के ये स्मार्टफोन्स एक रिटेलर की साइट पर लिस्टेड हुए हैं। इससे इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी मिली है। इस लिस्टिंग के अनुसार, Moto G04 में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T606 दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 4 GB का RAM और 64 GB की स्टोरेज हो सकती है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 10 W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसे Blue, Orange, Green और Black कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसका साइज 163.49 x 74.53 x 7.99 mm और भार लगभग 180 ग्राम का होगा। Moto G24 Power में 6.5 इंच LCD HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) का डिस्प्ले 120 Hz के साथ हो सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *