NCR को हैप्पी-हैप्पी कर देगा नया साल, 3 एक्सप्रेसवे और कनेक्टर से दिल्ली में कम होगा 10 लाख वाहनों का दबाव
नया साल दिल्ली-एनसीआर के लिए कई सौगात लेकर आएगा। सड़क कनेक्टिविटी के लिहाज से तीन एक्सप्रेसवे और छह लेन का कनेक्टर 2024 में शुरू होंगे। इससे दिल्ली-एनसीआर की अंदरूनी सड़कों से प्रतिदिन 10-12 लाख वाहनों का दबाव कम होने की उम्मीद है।
देहरादून से सीधे जुड़ जाएगी दिल्ली
210 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (आर्थिक गलियारे) का काम नवंबर 2024 तक पूरा होगा। हालांकि, दिल्ली की सीमा में 14 किलोमीटर लंबे पहले चरण का काम 15 मई तक पूरा हो जाएगा, जबकि लोनी बॉर्डर से लेकर बागपत जिले में खेकड़ा तक का दूसरा पैकेज मार्च में ही तैयार होने की उम्मीद है, बाकी नौ पैकेज का काम नवंबर 2024 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा। एक्सप्रेसवे के खुलने पर पूर्वी दिल्ली की सड़कों से वाहनों का दबाव कम होगा, क्योंकि एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने की सुविधा दिल्ली में अक्षरधाम, सिग्नेचर ब्रिज समेत पांच जगह पर मिलेगा।
अर्बन एक्सटेंशन रोड से मिलेगी राहत
फरीदाबाद, दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, द्वारका, नजफगढ़ के रास्ते सिंघ बॉर्डर तक 75 किमी. लंबी अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का 80 काम पूरा हो गया है। इसे जून से जुलाई के बीच खोला जाएगा। यह आईजीआई एयरपोर्ट को भी जोड़ेगी, इससे सिंघु बॉर्डर, फरीदाबाद से आने वाले वाहन बिना जाम में फंसे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।
मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा कनेक्टर
अभी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जाने के लिए पूरी दिल्ली और गुरुग्राम को पार करना पड़ता है, क्योंकि सोहना से एक्सप्रेसवे की शुरुआत होती है, लेकिन वर्ष 2024 में दिल्ली सीधे एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगी। इसके लिए 60 किलोमीटर लंबे कनेक्टर का निर्माण चल रहा है। यह अगस्त तक पूरा हो सकता है।
गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम से छुटकारा
अभी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर सबसे बड़ा जाम प्वाइंट है। यहां जाम खत्म करने के लिए दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के बाईपास के तौर पर बनाए जा रहे द्वारका एक्सप्रेसवे का काम मई से पहले पूरा हो जाएगा। 29 किलोमीटर लंबे चार लेन के एक्सप्रेसवे के खुलने पर प्रतिदिन दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर तीन लाख पीसीयू वाहनों का दबाव कम होगा। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली की सीमा में शिव मूर्ति चौक से शुरू होता है, जो एयरपोर्ट, द्वारका होते हुए हरियाणा सीमा में प्रवेश करता है और फिर दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़की दौसा टोल प्लाजा पर खत्म होगा।
यहां भी वाहन बिना रुके फर्राटा भर सकेंगे
● आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर को जोड़ने वाले फ्लाईओवर का काम अप्रैल 2024 तक पूरा हो जाएगा। छह लेन चौड़े फ्लाईओवर के खुलने पर लोगों को दो लालबत्ती पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी
● रिंग रोड से भैरव मार्ग को जोड़ने वाले अंडरपास का काम भी फरवरी 2024 तक पूरा हो जाएगा। इसके खुलने पर प्रगति मैदान टनल पर वाहनों का दबाव कम होगा और प्रतिदिन नई दिल्ली से रिंग रोड की तरफ आने वाले करीब डेढ़ लाख वाहनों को जाम से निजात मिलेगी।
प्रोजेक्ट पूरे होने की तिथि
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे 15 मई तक
दिल्ली-मुंबई कनेक्टर अगस्त 2024 तक
द्वारका एक्सप्रेसवे मई 2024 तक
अर्बन एक्सटेंशन रोड जून 2024 तक