न्यूयॉर्क के होटल से निकलते ही गले पड़ गया फैन… बात सुनकर चौंक गए थे पंकज उधास
गजल सम्राट पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे. 72 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली है. अपनी गजल और आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले पंकज उधास लंबे वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पंकज उधास बहुत ही रिजर्व किस्म के व्यक्ति थे और उनके और उनके फैंस के बीच के बहुत ही कम किस्से दिखाई और सुनाई दिए हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने एक ऐसे फैन मूमेंट का जिक्र किया था जिसमें वह अपने प्रशंसक से ही डर गए थे ।
जी हां, पंकज उधास किसी काम से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर गए हुए थे. उन्होंने वहां अपना काम पूरा किया और वापस आने के लिए जैसे ही होटल से चेकआउट किया, इसी बीच उन्हें अहसास हुआ कि कोई अनजान व्यक्ति उनका पीछा कर रहा है. वह होटल से बाहर जा रहे थे और उसी वक्त पीछे से एक आदमी उनके पास आया और उनसे सवाल पूछने लगा. उस अनजान व्यक्ति ने पंकज से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं?
सवाल का जवाब देकर हुए परेशान
पंकज उधास उस वक्त अचानक बोल उठे कि वह एयरपोर्ट जा रहे हैं, इसके बाद उन्हें तुरंत अहसास हुआ कि वह एक अनजान व्यक्ति के सवालों के जवाब दे रहे हैं. इसके बाद पंकज उधास तुरंत सतर्क हो गए और जल्दी-जल्दी चलने लगे. यहां तक उन्हें अहसास ही नहीं था कि उनसे सवाल पूछने वाला व्यक्ति आखिर क्यों उनके पीछे-पीछे जा रहा है. पंकज उधास के दिमाग में बस यही चल रहा था कि आखिर यह गोरा लंबा-चौड़ा आदमी उनसे क्या चाहता है.