New York Weather Updates, IND vs PAK: बारिश ने डाला भारत-पाकिस्तान मैच में खलल, अब ये होगा नतीजा
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच नैसो काउंटी में होने वाला है. लेकिन बारिश के चलते इस मैच में देरी हुई. टॉस से ठीक पहले बारिश हो गई और इसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया. रविवार को न्यूयॉर्क का मौसम खराब ही रहेगा. मैच अगर शुरू भी हो गया तो उस दौरान भी बादल बरस सकते हैं. वैसे सवाल ये है कि अगर भारत-पाकिस्तान के मैच पर बारिश का कहर बरपा तो क्या नतीजा आएगा और किस टीम को फायदा होगा?
बारिश हुई तो क्या नतीजा होगा?
न्यूयॉर्क की बारिश अगर नहीं थमी तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी ने एक्स्ट्रा टाइम का प्रावधान रखा है. खेल को पूरा करने के लिए आईसीसी ने 90 मिनट अतिरिक्त समय दिया है. मतलब 3 घंटे तक मैच शुरू नहीं हुआ तो मैच को पूरा करने के लिए डेढ़ घंटा दिया जाएगा. मतलब फिर ओवर में कटौती करके मैच शुरू होगा. हालांकि इसके बावजूद अगर मैच नहीं हो पाया तो दोनों टीमों में 1-1 अंक बांटा जाएगा. लीग राउंड और सुपर-8 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
न्यूयॉर्क के मौसम का हाल
रविवार को न्यूयॉर्क के मौसम का हाल भारत-पाकिस्तान फैंस को खुश करने वाला ही है. क्योंकि बारिश सिर्फ सुबह 11 बजे तक है और उसके बाद दिन तक सूरज निकलेगा. वेदर वेबसाइट्स के मुताबिक दोपहर 2 बजे तक आसमान में बादल और सूरज दोनों रहेंगे और इसके बाद धूप आएगी. साथ ही बारिश की आशंका भी कम होती जाएगी.
पाकिस्तान ने टॉस जीता
न्यूयॉर्क की पिच पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता. उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला किया. न्यूयॉर्क की पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ एक ही टीम जीती है. उस मुकाबले में कनाडा ने आयरलैंड को हराया था. बड़ी खबर ये है कि टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. वहीं पाकिस्तानी टीम ने अपनी टीम से आजम खान को बाहर कर इमाद वसीम को मौका दिया है.