New Zealand vs England: न्यूजीलैंड पर लगा 114 रनों का ‘जुर्माना’, एक गलती की मिली इतनी कठोर सजा

न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में टेस्ट मैच खेल रही है. इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने कमाल का शतक लगाया. हैरी ब्रूक 132 रन पर नाबाद थे और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 319 रन बना लिए थे. जाहिर तौर पर इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है लेकिन आपको बता दें इसकी वजह न्यूजीलैंड की खराब फील्डिंग है. इसी फील्डिंग की वजह से न्यूजीलैंड को 114 रनों का नुकसान भी हो गया जो कि किसी जुर्माने की तरह है. दरअसल न्यूजीलैंड के बेस्ट फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने हैरी ब्रूक का एक कैच टपकाया और इसी का नुकसान न्यूजीलैंड को उठाना पड़ रहा है.
न्यूजीलैंड को 114 रनों का नुकसान!
इस मुकाबले में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक को न्यूजीलैंड की टीम ने एक-दो नहीं बल्कि 3-3 मौके दिए. हैरी ब्रूक का पहला कैच 18 रनों पर छूटा था. 23वें ओवर में नाथन स्मिथ की गेंद पर गली में ग्लेन फिलिप्स से कैच छूटा. इसके बाद हैरी ब्रूक ने अपनी पारी में 114 रन और जोड़ लिए हैं जो कि न्यूजीलैंड को खासे खल रहे होंगे.
हैरी ब्रूक के 3 कैच छूटे
वैसे हैरानी की बात ये है कि न्यूजीलैंड की टीम ने हैरी ब्रूक के कुल 3 कैच छोड़े. 23वें ओवर में मौका मिलने के बाद हैरी ब्रूक ने 33वें ओवर में भी न्यूजीलैंड को कैच का मौका दिया लेकिन इस बार लैथम से गलती हो गई. 51वें ओवर में ब्रूक को तीसरा जीवनदान मिला. इस बार फिलिप्स की गेंद पर डेवॉन कॉन्वे ने उनका कैच टपकाया. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी जीवनदान दिया. स्टोक्स ने 70वें ओवर में नाथन स्मिथ की गेंद पर कवर्स में कैच उछाला और एक बार फिर लैथम से गलती हुई.
हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड की गलती का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 22वें टेस्ट मैच में ही 7 शतक पूरे कर लिए. यही नहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके 2000 रन भी पूरे हो गए. वो सिर्फ 36 पारियों में 2000 रनों तक पहुंचे जो कि इंग्लैंड की ओर से दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *