पदस्थापना पत्र पाकर नवनियुक्त शिक्षक हुए खुश, तेजस्वी यादव को दिया धन्यवाद
पदस्थापना पत्र के लिए आने वाले बीपीएससी के दूसरे चरण से नियुक्त शिक्षकों को अपने साथ प्रवेश पत्र, औपबंधिक नियुक्ति पत्र, आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल साथ में लाना सुनिश्चित कर दिया गया था, जो अभ्यर्थियों ने अपने साथ लेकर पहुंचे थे और विभाग को सारा डॉक्यूमेंट सबमिट करके पदस्थापना पत्र लेने के बाद उन्हें अपने स्कूल में योगदान देनी है।
वहीं स्कूलों में योगदान करने और फिर प्रधानाध्यापक से मिले योगदान के प्रतिवेदन को जिला शिक्षा कार्यालय में जमा भी करना है। आपको बता दें कि बीपीएससी के दूसरे चरण से जिले में 1850 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिन्हें पदस्थापना पत्र बांटा जा रहा है।
वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पदस्थापना पत्र बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन प्लस टू के 960 शिक्षकों को पदस्थापना पत्र देने का काम किया जा रहा है। उसके बाद दूसरे दिन माध्यमिक फिर मध्य विद्यालय और प्राथमिक के शिक्षकों को पदस्थापना पत्र मिलेगा। इसके लिए भी समय और जगह का निर्धारण कर दिया गया है। वहीं छात्रों के द्वारा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का आभार व्यक्त किया तो वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का खुलकर तारीफ करते नजर आ रहे थे।
पूर्व डिप्टी सीएम को दिया धन्यवाद
खगड़िया जिला से आए श्रीराम कुमार ने बताया की बहुत अच्छा लग रहा है, हम सरकार का धन्यवाद करते हैं, खास तौर पर तेजस्वी यादव का धन्यवाद करते हैं, जिसे हम युवाओं के लिए इतनी बड़ी नौकरी के रुप में सौगात दी है।