PCB को नया अध्यक्ष मिलने की खबर के बीच पाकिस्तान सुपर लीग पर हुआ साइबर अटैक, अब फैंस क्या करेंगे?

पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL के 9वें सीजन का आगाज तो 17 फरवरी से होने जा रहा है. लेकिन, उसके रोमांचक आगाज से पहले इस लीग के ऑनलाइन टिकटों की सेल पर फिलहाल ग्रहण लग गया है. दरअसल, PSL-9 के ऑनलाइन टिकट वाली वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है. सीधे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान सुपर लीग इस वक्त साइबर क्राइम की चपेट में है, जिससे बाहर निकलने की जद्दोजहद जारी है. और, यही वजह है कि टिकटों की सेल में भी अब देरी हो रही है. ये घटना उसी दौरान घटी है जिस वक्त PCB को मोहसिन नकवी के तौर पर उसका नया अध्यक्ष मिला है.

PSL-9 के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग 6 फरवरी को शाम 5 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन, वेबसाइट पर हुए साइबर हमले से मैचों के टिकट के लिए फैंस का इंतजार अब बढ़ गया है. टिकटों की बिक्री कब से शुरू होगी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वेबसाइट पर हुए साइबर अटैक की समस्या से निदान पाते ही टिकटों की सेल शुरू कर दी जाएगी. मतलब तब तक के लिए फैंस को इंतजार करना होगा.

PSL ने दी साइबर हमले की जानकारी

ऑनलाइन टिकट के प्लैटफॉर्म पर हुअ साइबर हमले की जानकारी खुद पाकिस्तान सुपर लीग की ओर से X-हैंडल पर दी गई. PSL ने लिखा कि हमारी टिकट की वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है. टेक्निकल टीम उसे दुरुस्त करने में जुटी है. हमें उम्मीद है कि हम जल्दी ही इस समस्या को ठीक कर लेंगे, जिसके बाद टिकटों की सेल शुरू कर दी जाएगी.

17 फरवरी से PSL-9 का आयोजन

17 फरवरी से शुरू हो रहे PSL-9 का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर खेला जाना है. लीग के हर स्टेज के लिए टिकटों के अलग-अलग दाम है. कराची में 18 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के टिकट की प्राइस अलग है. क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबले के टिकट फाइनल से थोड़े सस्ते हैं.

PSL-9 के सबसे ज्यादा 11 मैच कराची में होंगे

पाकिस्तान सुपर लीग के 9वें सीजन में सबसे ज्यादा 11 मैच कराची में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल भी होगा. इसके अलावा लाहौर और रावलपिंडी को 9-9 मुकाबले आयोजन के लिए मिले हैं. वहीं मुल्तान 5 मैचों की मेजबानी करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *