NHAI ने FASTag यूजर्स को दी बड़ी राहत! बढ़ी KYC अपडेट कराने की समयसीमा, जानें घर बैठे कैसे कर सकते हैं KYC?

NHAI ने Fastag यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की समयसीमा बढ़ा दी है। अब यूजर्स 29 फरवरी तक फास्टैग की केवाईसी करा सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले जारी निर्देश में कहा गया था कि 31 जनवरी के बाद बिना KYC वाले फास्टैग बंद हो जाएंगे, इसलिए NHAI ने लोगों से RBI के नियमों के मुताबिक, लोगों से KYC पूरी करने के लिए कहा था।

हालांकि एनएचएआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (एक्स) पर एक पोस्‍ट में केवाईसी की समयसीमा को बढाने की जानकारी दी है। एचएचएआई ने कहा कि, “फास्टैग उपयोगकर्ताओ के लिए अपने फास्टैग के लिए केवाईसी को अपडेट करने की समय सीमा 29 फरवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है।”

बता दें कि टोल प्लाजा पर वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए एनएचएआई ने ‘एक वाहन, एक फास्टैग’ पहल शुरु की है। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल करना है।

रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में भारत में चलने वाले 96 प्रतिशत से अधिक वाहनों में फास्ट ट्रैक कार्ड का उपयोग किया जाता है। हालांकि, लंबे समय से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि इन कार्डों के कुछ धारक बिना केवाईसी कराए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस समस्या के समाधान के रूप में, राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने अनुरोध किया है कि भारत में उपयोग किए जाने वाले फास्ट ट्रैक कार्ड के मालिक तुरंत केवाईसी कर लें। आइए आपको बताते हैं कि आप फास्टैग केवाईसी कैसे करवा सकते हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *