इजरायली दूतावास के बाहर धमाके की जांच NIA पर, मौके पर NSG भी पहुंची; अब तक क्या मिला
इजरायली दूतावास के बाहर मंगलवार शाम को हुए धमाके ने एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। यही वजह थी कि रात तक दिल्ली पुलिस जांच में जुटी रही और बुधवार को सुबह ही एनआईए की टीम जांच के लिए पहुंच गई। उनके साथ नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स यानी एनएसजी के जवान भी थे। वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वैड ने भी इजरायली दूतावास के बाहर जांच की। मौके पर मौजूद रहे कुछ लोगों से भी पूछताछ की गई है कि उन्होंने कुछ संदिग्ध तो नहीं देखा था। दिल्ली पुलिस ने कल रात को धमाके की पुष्टि की थी और कहा था कि यह ऐसे इलाके में हुआ है, जहां गाजा युद्ध के चलते पहले से ही सुरक्षा बढ़ी हुई थी।
चाणक्यपुरी इलाके में इजरायल के अलावा कई बड़े देशों के दूतावास हैं। ऐसे में यह घटना चिंता बढ़ाने वाली है। बुधवार को सुबह ही बम निरोधक दस्ते के साथ एनआईए की टीम पहुंची और पड़ताल की है। अब तक हुई जांच में कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन एक लेटर पाया गया है। इसमें इजरायल के राजदूत को संबोधित करते हुए भद्दी गालियां दी गई हैं और अंजाम भुगतने की बात कही गई है। इजरायली दूतावास के कर्मचारी ओहाद नकाश कायनार ने एक्स पर लिखा था कि धमाका हुआ है, लेकिन हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी पूरी तरह से सेफ हैं।
दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा था कि यह धमाका 5:48 पर हुआ था। इस बीच इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें इजरायली नागरिकों से कहा गया है कि वे भारत में भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। इसके अलावा इजरायल के प्रतीकों का सार्वजनिक प्रदर्शन न करें। इस सलाह में कहा गया है कि इजरायल के लोग भारत में उन आयोजनों में न जाएं, जहां भारी भीड़ जुटने की संभावना हो। इसके अलावा अपनी यात्रा की डिटेल, तस्वीरें और यात्रा के शेड्यूल की जानकारी भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें।