Nia Sharma Exclusive: ‘सुहागन चुड़ैल’ नाम सुनकर सीधे शो को रिजेक्ट कर दिया था
निया शर्मा उनके सीरियल ‘सुहागन चुड़ैल’ में ‘चुड़ैल’ का किरदार निभा रही हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में निया ने बताया कि इस शो का नाम सुनकर उन्होंने सीधे इसे रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने कहा, “मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कोई ऐसा शो लेकर आएगा, जिसका नाम होगा ‘सुहागन चुड़ैल.’ और इस शो के लिए वो मुझे अप्रोच करेंगे. जब उन्होंने मुझे ये शो ऑफर किया, तब मैंने सोचा कि क्या मैं इन्हें चुड़ैल की तरह दिखती हूं? क्या मेरे किरदार उन्हें निगेटिव लगते हैं? उस समय मैं बहुत गुस्सा भी हुई थी. लेकिन जब उनसे मैं मिली, उनके साथ बातचीत की, तब मुझे लगने लगा कि ये किरदार मेरे लिए ही बना है.