Nissan X-Trail जल्द हो सकती है लॉन्च, SUV में शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा 1.5 लीटर टर्बो इंजन
Nissan X-Trail के हालिया टीजर के मुताबिक एसयूवी में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम और डुअल-टोन सीट्स मिलेंगी. कार में 12.3 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा.
एक्स-ट्रेल SUV के सेंटर कंसोल में स्टोरेज के साथ स्प्लिट टाइप आर्मरेस्ट, ड्राइव मोड बटन, गियर लीवर, ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, वायरलेस चार्जर मिल सकता है. इसके अलावा ये कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ भी आएगी. भारत में इसका 3-रो मॉडल आएगा, जिसमें बीच वाली लाइन में बेंच सीट्स मिलेंगी.
Coming soon. The globally renowned SUV. Keep watching this space for more updates.#NissanIndia #Nissan #NewCar #Launch #ComingSoon #Outdo #Xtrail #SUV pic.twitter.com/1Vp0SX7CD3
— Nissan India (@Nissan_India) July 11, 2024
निसान की नई SUV में और भी कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं, जैसे कि मेमोरी फंक्शन के साथ हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, 10-स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल. इसके अलावा कार में ग्लोबल मॉडल की तरह एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जा सकता है.
Nissan X-Trail का इंजन
इस अपकमिंग कार में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ आएगा. ये इंजन सेटअप टू-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 163PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. वहीं ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ ये 213PS की पावर और 523Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.
एक्स-ट्रेल का 2WD वर्जन मात्र 9.6 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 200kmph तक जा सकती है. 4WD वर्जन की बात करें तो ये सिर्फ 7 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ध्यान देने वाली बात कि SUV में ई-पावर हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प नहीं मिलेगा.
अब आते हैं कीमत पर तो Nissan X-Trail की शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये हो सकती है, जो एक्स-शोरूम के हिसाब से होगी. लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला जीप मेरेडियन, एमजी ग्लॉस्टर और स्कोडा कोडिएक जैसी कारों से होगा.