Nitish Kumar के जाने से किसको फायदा-नुकसान!, DMK ने दिया चौकाने वाला जवाब
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद से देश सियासत में हलचल मची हुई है। भाजपा के साथ सरकार बनाने के नीतीश कुमार के कदम की हर कोई चर्चा कर रहा है। उनके इस फैसले के बाद विपक्षी इंडी गठबंधन का राजनीतिक भविष्य अधर में लटक गया है।
डीएमके ने नीतीश कुमार के एनडीए में चले जाने पर उलट ही राय दी है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार का यह कदम इंडी गठबंधन के लिए फायदेमंदर ही होंगे। उनके जाने से भाजपा को जरूर नुकसान हो सकता है। डीएमके प्रवक्ता जे कॉन्स्टैंडिन रवींद्रन ने कहा कि नीतीश कुमार के इस कदम को लोग विश्वासघात ही मानेंगे। इसका फायदा इंडी गठबंधन को मिलेगा। जनता जरूर भाजपा व जदयू को इसका जवाब देगी।रवींद्रन ने कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे अनुभवी नेताओं में आते हैं, लेकिन उनकी विश्वसनीयता जनता के सामने चली गई है। उनमें ईमानदारी नहीं दिखती है। नेता वही है, जिस के लिए जनता के मन में विश्वसनीयता और ईमानदारी हो।
भाजपा का होगा नुकसान
डीएमके प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडी गठबंधन से रिश्ता तोड़ लिया, यह हमारे लिए ही अच्छा हुआ है। भाजपा उनसे हाथ मिलाने का अंजाम जरूर भुगतेगी। नीतीश कुमार का जवाब सही समय पर जनता ही देगी। उन्होंने पांचवी बार जनता के सामने अपनी विश्वसनीयता खोई है।