न किचन, न बाथरूम… फिर भी हर महीने 1 लाख किराया, क्यों खास है ये अपार्टमेंट?
दुनिया भर में घर के किराए के दाम आसमान छू रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स छोटे से अपार्टमेंट के बारे में बताता दिख रहा है. वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं. इस अपार्टमेंट का एक महीने का किराया 1200 डॉलर (करीब 1 लाख रुपये) है. जबकि इसमें न तो किचन है और न ही बाथरूम.
रियाल्टार ओमर लैबॉक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसमें वो बताते हैं कि अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित इस छोटे से अपार्टमेंट में कोई सुविधा मौजूद नहीं है, फिर भी इसका किराया हर महीने का एक लाख रुपये है.
ओमर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘ये मैनहट्टन का सबसे छोटा अपार्टमेंट होगा. यह पागलपन है. यही पूरा का पूरा अपार्टमेंट है. यही सब कुछ है. कोई बाथरूम नहीं है. कोई किचन नहीं है. आपके पास बस एक अपार्टमेंट है.’अपार्टमेंट में कोई बाथरूम ही नहीं होता. बल्कि काफी चलकर जाने के बाद हॉलवे में एक बाथरूम दिखाई पड़ता है. ये बाथरूम अपार्टमेंट से बाहर है. ओमर यहां कॉरिडोर से जाते हैं.