अब किताबों के लिए नहीं भटकेंगे छात्र, किंग लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
रामनगर में बच्चों को अध्ययन के लिए किताबों की खोज में भटकना नही पड़ेगा। उन्हें एक ही छत के नीचे अपना सिलेबस भी पढ़ने को मिलेगा। वहीं मनोरजंन से लेकर खेल कूद से जुड़ी सामग्री भी पढ़ने को मिलेगी। यह संभव होगा किंग्स लाइब्रेरी में, जिसका शनिवार को उद्घाटन किया गया।
रामनगर के गुरुद्वारा गली स्थित सुधा सागर परिसर में खुले किंग्स लाइब्रेरी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव ने किया। महानगर मंत्री ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि रामनगर में बच्चों को पढ़ने के लिए इस तरह के लाइब्रेरी की शिद्दत से जरूरत महसूस की जा रही थी। संस्था के निदेशक परवेज खान और कमल राय ने लाइब्रेरी की बाबत विस्तार से बताया। इस मौके पर जावेद खान, कौशल राय, कुलदीप सेठ, जय सिंह चौहान, आदि उपस्थित थे।