8.64 लाख की इस कार का तोड़ नहीं किसी के पास, ठाठ से चलते हैं खरीदने वाले!
इन दिनों इंडियन मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों का बोलबाला है. आपको बाजार में 6 लाख रुपये से 12 लाख रुपये की कीमत के बीच एक अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी मिल जाएगी. लेकिन बात जब भी स्पेस की आती है तो कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें इनमें थोड़ी पीछे रह जाती हैं, और यदि आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको इनमें स्पेस की कमी का सामना करना पड़ता है.
आपकी इस समस्या को 7-सीटर कारें दूर करती हैं. इन कारों में बेहतर स्पेस मैनेजमेंट मिलता है जिससे आप पैसेंजर के साथ-साथ अपने सामान को भी इसमें बेहतर तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं. 7-सीटर मल्टी-पर्पस कारें (MPV) भी बाजार में पॉपुलर हो रही हैं. बड़ी फैमिली वाले लोग ऐसी कारों को खूब पसंद करते हैं. अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और अपनी कार से बेहतर माइलेज भी चाहते हैं, तो बाजार में उपलब्ध एक 7-सीटर कार आपको खूब पसंद आएगी. आपको बता दें कि ये कार न ही टाटा की है और न ही महिंद्रा की. वहीं, आजतक मारुति की क्लोज कॉम्पिटिटर कही जाने वाली हुंडई भी ऐसी कार नहीं बना पाई.
यहां हम जिस कार ही बात कर रहे हैं वह मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) एमपीवी है. कंपनी अर्टिगा को बजट मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट में पेश करती है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वैरिएंट के लिए 13.08 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं और अक्सर रोड ट्रिप प्लान करते रहते हैं, तो मारुति अर्टिगा आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है. अपने प्रैक्टिकल फीचर्स के वजह से ये कार ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में भी खूब पसंद की जाती है.