संयोजक बनने के लिए नीतीश कुमार से योग्य कोई नहीं…मनोज झा का बड़ा बयान

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्यसभा सांसद ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है. मनोज झा का ने कहा है कि न सिर्फ खुद उनका बल्कि राजद का भी मानना है कि इंडिया गठबंधन के संयोजक बनने के लिए नीतीश कुमार से कोई योग्य दूसरा नहीं है.

राज्यसभा सांसद झा ने कहा है किआरजेडी अपने जन्म से ही बीजेपी के खिलाफ लड़ रही है औरबीजेपी उससे राजनीतिक तौर पर नही लड़ सकती, इसलिए जांच एजेंसियों का वो सहारा लेती है. मनोज झा ने इसेअमित शाह का चाल चरित्र और चेहरा कहा है.

‘अधिकारियों को कहा गया…विपक्ष को उलझाए रखो’

मनोज झा ने यह भी कहा कि, ‘केंद्र सरकार के कुछ अधिकारी मेरे संपर्क में हैं और अधिकारियों ने कहा है कि चुनाव तक आप सभी को उलझा कर रखने का निर्देश है, इसीलिए तेजस्वी यादव को निशाना बनाया जा रहा है’.

मनोज झा ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी विरोधी नेताओ को उठाने का अभियान चलाने वाली है औरकल से इसकी शुरुआत हो जाएगी. झा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह और उनकी पार्टी भाजपा के इस हथकंडे से लड़ने के लिए तैयार हैं. मनोज झा ने नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के संयोजक पद के लिहाज से सबसे उपर्युक्त चेहरा बताया.

संयोजक के सवाल पर जदयू की क्या है राय

वहीं जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि इस बारे में कोई भी फैसला इंडिया गठबंधन मिलकर करेगा. नीरज कुमार ने कहा है कि हालांकि नीतीश कुमार हमेशा कहते रहें हैं कि उन्हें किसी पद को कोई लालसा नहीं लेकिन पार्टी का शुरू से मानना है कि नीतीश कुमार देश के सर्वमान्य और योग्य नेता हैं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *