Noel Tata: कौन हैं नोएल टाटा, जो अब संभालने जा रहे हैं रतन टाटा वाली जिम्मेदारी
Noel Tata: रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन बनाया गया है. रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा अपने पारिवारिक संबंधों और ग्रुप की कई कंपनियों में भागीदारी के कारण टाटा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए काफी मजबूत हैं. वो अब दुनियाभर में टाटा ग्रुप के फैले अरबों के कारोबार को संभालेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कौन है वो और कौन सा कारोबार संभालते हैं?
रतन टाटा वाली जिम्मेदारी
नोएल टाटा पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं, जिनके पास विविध टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में 66% की महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है. नोएल के कंधों पर अब टाटा ग्रुप की जिम्मेदारी भी आ गई है. वो 100 देशों में फैले 39 लाख करोड़ रुपये टाटा ग्रुप के बिजनेस की कमान को संभालेंगे.
रतन टाटा से रिश्ता
नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं. नोएल टाटा, रतन के पिता नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे हैं. रतन टाटा के निधन के बाद से उन्हें ट्रस्ट के संचालन के लिए प्रमुख व्यक्तियों में से एक माना जा रहा था. रतन टाटा के बाद अब नोएल टाटा, ट्रस्ट की होल्डिंग कंपनियों को संभालेंगे.
अभी इन कंपनियों का काम संभालते थे
नोएल टाटा, टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन बनने से पहले टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे और चार दशकों से टाटा ग्रुप का हिस्सा भी हैं. नोएल टाटा ग्रुप की कई होल्डिंग कंपनियों में बोर्ड पदों पर हैं, जिनमें ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष और टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष शामिल हैं.
कंपनी को नए मुकाम पर पहुंचाया
नोएल टाटा ने टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर साल 2010 और 2021 के बीच कंपनी के रेवेन्यू को 4 हजार करोड़ से 25 हजार करोड़ से ज़्यादा तक बढ़ाने का काम किया है. यही नहीं उन्होंने ट्रेंट लिमिटेड कंपनी के सिंगल रिटेल को अपनी लीडरशिप में 700 से ज्यादा स्टोर्स में बदला है.
साइरस मिस्त्री की जगह बनाया जा रहा था चेयरमैन
नोएल को पहले साइरस मिस्त्री की जगह टाटा संस के चेयरमैन पद के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में साइरस मिस्त्री को ही टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया था. साइरस मिस्त्री के इस्तीफे के बाद एन चंद्रशेखरन ने टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया.